आग से जलने के घरेलू उपाचार Raj Express
हेल्थ एंड फिटनेस

पटाखे जलाते वक्‍त जल गया है हाथ, तो आराम पाने के लिए तुरंत करें ये घरेलू उपाय

दीपों से सजे इस त्‍योहार में पटाखों से जलना बेहद आम है। गलती से पटाखों से हाथ या पैर जल जाए या कपड़ों में आग लग जाए, तो घबराएं नहीं। इन घरेलू उपचार का से जले हुए हिस्‍से को तुरंत आराम मिलेगा।

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • पटाखे जलाते वक्‍त सतर्कता बरतें।

  • कपड़ो में आग लगने पर जमीन पर लोटें।

  • शहद का प्रयोग करें।

  • जलने पर आलू गाजर का जूस फायदेमंद।

राज एक्सप्रेस। पटाखों के बिना दिवाली का त्‍योहार अधूरा है। बच्‍चे तो दिवाली पर सबसे ज्‍यादा पटाखे फोड़ने के लिए एक्‍साइटेड रहते हैं। ऐसे में कभी-कभी हादसे हो जाते हैं और कई बार तो हॉस्‍पीटल तक जाने की नौबत आ जाती है। लेकिन कहते हैं ना कि घटना कहकर नहीं आती। इस‍लिए सतर्क रहें और जानें कि पटाखे जलाते वक्‍त अगर गलती से हाथ, पैर या शरीर का कोई भी अंग जल जाए, तो घर पर रहकर प्राथमिक उपचार कैसे दिया जा सकता है।

अगर पटाखे जलाते समय आपके कपड़ों में आग लग जाए तो घबराएं नहीं। पटाखों को हाथ से छोड़ दें।

  • जमीन पर लेट जाएं।

  • उल्टा लेटकर जमीन पर रोल करें। इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाएगी और आग बुझ जाएगी।

पटाखों से लगी चोट का इलाज करने के तरीके

  • जले हुए हिस्‍से पर बर्फ का उपयोग करने से बचें। इससे रक्त का थक्का जम जाता है और ब्‍लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है।

  • छाले पड़े गए हैं, तो त्वचा को खींचें नहीं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

  • रुई का उपयोग भूलकर भी ना करें। यह इस हिस्‍से पर चिपककर जलन को बढ़ा सकती है।

  • व्‍यक्ति अगर ज्‍यादा जल गया है, तो उसे ओआरएस का घोल दे सकते हैं।

कुछ घरेलू उपचार भी हैं, जिनकी मदद से पटाखों से लगी चोटों से राहत पाई जा सकती है।

आलू और गाजर का जूस

घर में आलू और गाजर हमेशा उपलब्‍ध होते हैं। इनका रस जलन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। कच्चे आलू या कच्ची गाजर को पीसकर उसका रस जले हुए हिस्‍से पर लगा लें। इससे जलन से राहत मिलती है और जलने का निशान भी नहीं बनता।

शहद

पटाखों से त्‍वचा जल जाए, तो पर शहद का इस्तेमाल जल्द राहत पहुंचाता है। शहद को जली हुई जगह पर देर तक लगाकर रखें। इससे जलन कम होगी, साथ ही घाव भी जल्‍दी-जल्‍दी भरने लगेगा।

एलोवेरा

एलोवेरा स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का बेहतरीन और सस्‍ता इलाज है। अगर पटाखों से स्किन जल जाए, तो एलोवेरा जेल आपकी मदद कर सकता है। यह पौधा लगभग सभी के घर में होता है। जल जाने की स्थिति में एलोवेरा का जेल लगाएं। जलन से राहत मिलेगी और फफोले भी नहीं पड़ेंगे।

तुलसी के पत्तों का रस

तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट जले हुए हिस्‍से पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलेगी और जलन भी नहीं होगी। रोजाना जले हुए हिस्‍से पर रस लगाने से त्वचा पर बर्न का निशान धुंधला पड़ जाएगा।

नारियल का तेल

पटाखों से होने वाली जलन भले ही त्वचा पर दिखती नहीं है, लेकिन इसकी चुभन काफी दिनों तक‍ परेशान करती है। पटाखों से हाथ या पैर जल जाए, तो इस जगह पर नारियल का तेल लगाएं। जलन में बहुत आराम मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT