कॉन्‍टेक्‍ट लैंस से जुड़े मिथ और फैक्‍ट Syed Dabeer Hussain - RE
हेल्थ एंड फिटनेस

कॉन्‍टेक्‍ट लैंस पहनने के हैं शौकीन, जो जरूर जान लीजिए इससे जुड़े मिथ और फैक्‍ट

कुछ लोगों को भ्रम रहता है कि कॉन्‍टेक्‍ट लैंस आंखों से बाहर निकल जाएगा, संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। ये कुछ ऐसे सवाल है, जिस कारण लोग कॉन्‍टेक्‍ट लैंस पहनने से बचते हैं।

Deepti Gupta

राज एक्सप्रेस। कॉन्‍टेक्‍ट लैंस उन लोगों के लिए वरदान है, जिनकी नजर कमजोर हैं। आंखों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अब लोग हाई पॉवर वाले चश्‍मों के बजाय आंखों में कॉन्‍टेक्‍ट लैंस लगवाने लगे हैं। कॉन्‍टेक्‍ट लैंस में आंखों की पॉवर को क्‍लीयर करने की ताकत होती है। हालांकि, इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, जिस वजह से वे कॉन्‍टेक्‍ट लैंस पहनने से बचते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, कि कॉन्टेक्ट लेंस ने लाखों लोगों की विजन प्रॉब्‍लम को ठीक किया है, फिर भी लोगाें के मन में इसके बारे में कई गलत धारणाएं हैं। ये धारणाएं कॉन्‍टेक्‍ट लैंस के डिजाइन और तकनीक के बजाय कॉन्‍टेक्‍ट लैंस के इस्तेमाल के तरीके पर आधारित हैं। यहां हम कॉन्‍टेक्‍ट लैंस से जुड़े कुछ मिथकों और तथ्‍यों के बारे में आपको बता रहे हैं। अगर आपके मन में कॉन्‍टेक्‍ट लैंस वियर करने को लेकर कोई भ्रम है, तो इन्‍हें पढ़ने के बाद वह जरूर दूर हो जाएगा।

पहला : मेरी उम्र कॉन्‍टेक्‍ट लैंस पहनने की नहीं है

तथ्‍य- कॉन्‍टेक्‍ट लैंस को लेकर लोगों में यह सबसे बड़ा भ्रम है कि एक उम्र होने के बाद वे कॉन्‍टेक्‍ट लैंस वियर नहीं कर सकते। लेकिन तथ्‍य यह है कि कॉन्‍टेक्‍ट लेंस पहनने की कोई उम्र नहीं है। एक्‍सपट़र्स के अनुसार, 60 वर्ष से ज्‍यादा की आयु के वयस्‍क कॉन्‍टेक्‍ट लैंस पहन रहे हैं।

दूसरा- कॉन्‍टेक्‍ट लैंस असहज होते हैं

तथ्‍य

मॉडर्न कॉन्टैक्ट लेंस पतले और मुलायम होते हैं, जो इन्‍हें बहुत आरामदायक बनाते हैं। इन्‍हें पहनने पर महसूस भी नहीं होता कि आपने कुछ पहना है।

तीसरा- कॉन्‍टेक्‍ट लैंस आंखों से बाहर निकल सकते हैं

तथ्‍य

कॉन्‍टेक्‍ट लैंस अगर एक बार फिट हो जाए, तो ज्‍यादातर मामलों में यह आखों से बाहर नहीं निकलते । अगर यह हिलता है, तो पलक की मालिश कर इसे समायोजित कर सकते हैं या फिर हाथ धोकर उंगली की मदद से लैंस को वापस लगा सकते हैं।

चौथा- कॉन्‍टेक्‍ट लैंस से आंखें संक्रमित हो सकती है

तथ्‍य

अगर आप कॉन्‍टेक्‍ट लैंस से जुड़े स्‍वच्‍छता निर्देशों का पालन करते हैं, तो आपको आखों के संक्रमण के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। कई लोग इसी भ्रम की वजह से चाहते हुए भी कॉन्‍टेक्‍ट लैंस वियर नहीं कर पाते।

पांचवां- कॉन्‍टेक्‍ट लैंस के साथ मेकअप नहीं कर सकते

तथ्‍य

कॉन्टैक्ट लैंस के साथ मेकअप पहनना कोई समस्या नहीं है। हालांकि, ध्‍यान रखें कि मेकअप करने से पहले आंखों में लैंस लगा लें और मेकअप रिमूव करने से पहले इन्‍हें हटा लें। इससे मेकअप आपकी आंखाें में नहीं जाएगा और कॉन्‍टेक्‍ट लैंस भी डैमेज नहीं होगा।

छठवां- दोस्‍तों ओर परिवार के साथ कॉन्‍टेक्‍ट लैंस शेयर कर सकते हैं

तथ्‍य

कॉन्टैक्ट लेंस शेयर नहीं किए जा सकते। इस संक्रमण का खतरा रहता है। आई केयर प्रोफेशनल्‍स सलाह देते हैं कि आपको कभी भी अपने कॉन्टेक्‍ट लैंस किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करने चाहिए।

सातवां - कॉन्टैक्ट लेंस को साफ करने के लिए पुराने सॉल्यूशन को नए सॉल्‍यूशन में मिला सकते हैं

तथ्‍य

पुराने कॉन्टैक्ट लेंस सॉल्यूशन को नए सॉल्यूशन के साथ मिलाने से आपको बेचैनी, जलन और संक्रमण की शिकायत हो सकती है। इसलिए हर बार नए लेंस केयर सॉल्यूशन का उपयोग करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT