जानिए IITs क्यों है इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद Raj Express
एजुकेशन & करियर

जानिए IITs क्यों है इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद

भारत में जब भी इंजीनियरिंग एजुकेशन की बात आती है, तब सबसे प्रसिद्ध संस्थान यानी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) का नाम सबसे पहले आता है।

राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारत में जब भी इंजीनियरिंग एजुकेशन की बात आती है, तब सबसे प्रसिद्ध संस्थान यानी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) का नाम सबसे पहले आता है। IIT ने भारतीय छात्रों के बीच अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट JEE Main परीक्षा में शामिल होते है, ताकि उन्हें भी IIT जैसे टॉप इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिल सके। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों IIT सालो से भारतीय छात्रों के बीच सबसे पसंदीदा इंस्टीट्यूट बना हुआ है।

वर्ल्ड वाइड रेपोटेशन

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) वर्ल्ड लेवल पर मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थान है। इसलिए यह इंस्टिट्यूट न सिर्फ भारत बल्कि पुरे विश्व के सबसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। साथ ही यह संस्थान क्वालिटी एजुकेशन, फैकल्टी, यूनिवर्सिटी अचीवमेंट, लर्निंग एंड रिसोर्सेज, ग्रेजुएशन आउटकम्स, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस और इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के लिए भी काफी अच्छा है। आईआईटी जैसे संस्थान देश को एक बेहतर इंजीनियर, टेक्नोलॉजिस्ट और एक अच्छा साइंटिस्ट देते है, जो आज के समय में देश को एक नयी उड़ान दे रहे है।

टफ सिलेक्शन प्रोसेस

IIT में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को JEE Main एंड JEE Advanced एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है, जो छात्रों के लिए काफी टफ रहता है। जिसमें पहले आपको JEE Main और फिर JEE Advanced क्वालीफाई करना होता है। इन एंट्रेंस एग्जाम में छात्रों से प्रॉब्लम- सॉल्विंग स्किल्स, एनालिटिकल थिंकिंग व 12th के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से प्रश्न पूछे जाते है। परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को काफी डेडिकेट होना पड़ता है। तब जाके IIT जैसे संस्थान में एडमिशन मिलता है।

वर्ल्ड-क्लास फैकल्टी एंड रिसर्च

आईआईटी जैसे प्रसिद्ध संस्थान में छात्रों को इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर जैसे अन्य कोर्सेस की हायर एजुकेशन, वर्ल्ड के टॉप प्रोफेसर द्वारा प्रोवाइड की जाती है। ये प्रोफेसर छात्रों को इन फील्ड की थ्योरिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज देने के साथ-साथ यूनिवर्सिटी अचीवमेंट के लिए भी मोटिवेट करते है, ताकि छात्र अपनी नॉलेज और स्किल्ड के आधार पर कोई नया प्रोजेक्ट बना सके।

हाई प्लेसमेंट

आईआईटी इंस्टिट्यूट का बड़ी-बड़ी कंपनियों और उनके लर्डर्स के साथ अच्छा कनेक्शन होता है। इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन कम्पलीट होते ही ये कम्पनियां आपका इंटरव्यू लेने के लिए इंस्टिट्यूट में आती है। व आपके परफॉमेंस के आधार पर जॉब ऑफर करती है, जिसमें आपकी पहले इंटरशिप होती है, और बेहतर परफॉर्म करने पर आपका सैलरी पैकेज बढ़ाया जाता है।

अंततः

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) भारतीय छात्रों के बीच अपना एक अहम स्थान बनाएं रखने के लिए हमेशा अपने प्रयासों को जारी रखता है। आईआईटी से छात्र क्वालिटी एजुकेशन तो लेते ही है, साथ ही ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद वर्ल्ड लेवल में नौकरी के कई अवसर भी पाते है।

आईआईटी इंजीनियरिंग के लिए एक अच्छा संस्थान है, लेकिन एक मात्र करियर ऑप्शन नहीं है, आप इस संस्थान के अलावा और भी कई प्रसिद्ध संस्थान में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग फील्ड में अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT