राज एक्सप्रेस। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) भारत में कई विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करती है जो छात्रों को देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में (UG- PG) प्रोग्राम में एडमिशन देते है और इन यूनिवर्सिटीज से हायर एजुकेशन पूरी होने के बाद आपको नौकरी के कई अवसर मिलते है। NTA एग्जाम कैलेंडर पहले ही आ चूका है, तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको NTA द्वारा आयोजित होने वाले उन टॉप एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताएंगे जिनको क्वालीफाई करने के बाद आप भी अपने इंटरेस्टेड कोर्स के बेसिस पर एक टॉप की यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है।
अगर आप इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर जैसे कोर्सेस को किसी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज से करने के बारे में सोच रहे है तो, आपके लिए JEE Main एंट्रेंस एग्जाम सबसे अच्छा ऑप्शन है। इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद आप देश के टॉप इंस्टीट्यूट जैसे- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs) में एडमिशन पा सकते है। यह JEE Main परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, परीक्षा में छात्रों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।
पहला JEE Main और दूसरा JEE Advanced है। इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए (पेपर 01) और आर्किटेक्चर प्रोग्राम के लिए (पेपर 02) क्रैक करना होता है। लेकिन JEE Advanced एंट्रेंस एग्जाम देने से पहले वाले स्टूडेंट का JEE Main क्वालीफाई होना चाहिए।
नीट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन देने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है। यह एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS) और आयुष (AYUSH) प्रोग्रामों में एडमिशन पाने के लिए प्राइमरी एंट्रेंस एग्जाम के रूप में कार्य करता है। NEET एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते है, जो अपने 11th और 12th के पढ़े होते है। NEET एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद आपको देश की सबसे टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्टडी करने का मौका मिलता है। जिसके बाद आपके आगे ढेर सारे करियर ऑप्शन होते है।
CMAT पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (MBA एंड PGDM) में एडमिशन लेने के लिए NTA के माध्यम से कंडक्ट किया जाने वाला नेशनल लेवल का एक एंट्रेंस एग्जाम है। इस एग्जाम में क्वांटिटेटिव टेक्निक्स, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज Comprehension और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाते है। भारत में 1 हजार से भी अधिक टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट CMAT स्कोर के आधार पर एडमिशन लेते है। जिनमें इंडियन मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट (IIM) जैसे टॉप कॉलेज शामिल हैं।
फार्मेसी के पोस्ट- ग्रेजुएट प्रोग्रम में एडमिशन देने के लिए GPAT नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाले एक नेशनल लेवल की परीक्षा है। जिसे क्वालीफाई करने के बाद आप मास्टर डिग्री में फार्मास्युटिकल साइंस, मेडिसिनल केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी और फार्मास्यूटिक्स जैसे फील्ड में आपकी नॉलेज को बढ़ाता है। फार्मेसी की टॉप यूनिवर्सिटी GPAT स्कोर के आधार पर ही मास्टर डिग्री में एडमिशन देती है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) भारत में विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करती है, जिसके माध्यम से योग्य छात्रों का टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाना आसान हो गया है। एनटीए JEE Main, NEET, CMAT और GPAT जैसी परीक्षाओं का आयोजन करके छात्रों को देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में इंजीनियरों, डॉक्टरों, मैनेजमेंट और फार्मास्यूटिकल कोर्सेस में स्टडी करने का मौका प्रदान करती है, जहाँ से स्टूडेंट अपनी स्टडी पूरी करने के बाद हाई पेइंग जॉब प्रोफाइल में जॉब पा सकते है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।