Dimple Maker Trend Raj Express
लाइफस्टाइल

Dimple Maker Trend : कहीं आप भी तो नहीं बना रहे नकली डिंपल, जानिए त्‍वचा के लिए सेफ है या नहीं

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • टिक टॉक ट्रेंड में "डिंपल मेकर" के साथ घर पर खुद को डिंपल दे सकते हैं।

  • प्‍लास्टिक सर्जन के अनुसार, इसका उपयोग हानिकारक है।

  • इसके उपयोग से इंफेक्‍शन हो सकता है।

  • लंबे समय तक बने रहते हैं इसके निशान।

राज एक्सप्रेस। अपने ध्‍यान दिया होगा कि कुछ लोगों के गालों पर डिंपल पड़ते है। प्रिटी जिंटा, बिपाशा बसु और दीपिका पादुकोण ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्‍हें डिंपल गर्ल के नाम से जाना जाता है। पर आपने कभी सोचा है कि गालों पर डिंपल पड़ते कैसे हैं। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि गालों पर डिंपल्‍स चेहरे की मांसपेशियों और त्‍वचा में अंतर से बनते हैं। इन दिनों यही डिंपल का ट्रेंड टिक टॉक पर खूब पॉपुलर हो रहा है, जिसे डिंपल मेकर ट्रेंड के नाम से जाना जा रहा है। इसमें लोग एक टूल की हेल्‍प से खुद को डिंपल दे रहे हैं।

बता दें कि मुस्कुराते चेहरे की खूबसूरती में डिंपल चार चांद लगा देते हैं। हालांकि, प्‍लास्टिक सर्जन्‍स ने चेतावनी दी है कि यह ट्रेंड चेहरे की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकता है। इस प्रकिया में कुछ ऐसे उपकरणों का उपयोग किया जाता है, जो चेहरे की मांसपेशियों पर अस्थायी डेंट बनाने में मदद करते हैं।

डिंपल क्‍या होते हैं?

कुछ लोग जब मुस्‍कुराते हैं, तो यह उसके मुंह के कोनों को ऊपर उठाने में मदद करता है। कभी-कभी यह ठोड़ी पर भी दिखाई देता है। दरअसल, चेहरे की मांसपेशी जब किसी कारण से छोटी रह जाती है, तो व्‍यक्ति को हंसते समय चेहरे को थोड़ा सा स्‍ट्रेच करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में ही गालों पर डिंपल पड़ते हैं। हंसते हुए चेहरे पर डिंपल बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। बता दें कि चेहरे पर डिंपल मांसपेशियों में बदलाव के कारण होते हैं, जिन्‍हें जाइजो मेटिकस मेजर कहा जाता है।

डिंपल मेकर" ट्रेंड क्या है?

एक स्टडी के अनुसार, चेहरे पर डिंपल होना आपकी स्‍माइल को नोटिसेबल बनाता है। जिन लोगों के डिंपल नहीं है, वे आर्टिफिशियल डिंपल बना रहे हैं। इसमें उनकी पूरी हेल्‍प कर रहा है डिंपल मेकर। यह एक सिल्‍वर रॉड है, जिसके सिरे पर बॉल्‍स होती हैं, जो आपके गाल की चर्बी पर इतना दबाव डालती है कि एक गड्ढा जैसा बन जाता है। हालांकि, यह अस्‍थाई होता है, लेकिन एक्सपटर्स इसके यूज को नुकसानदायक मान रहे हैं।

डिंपल मेकर के साइड इफेक्‍ट

संक्रमण फैल सकता है

डिंपल मेकर टूल त्वचा में बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है, जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। जिस हिस्‍से पर छेद किया हुआ है, उसमें सूजन आ सकती है । कुछ मामलों में चोट लग सकती है और स्थिति अगर गंभीर हो जाए, तो संक्रमण फैल सकता है।

बन सकते हैं निशान

अगर आप इस टूल का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो ध्‍यान रखें कि इससे स्किन सेल्‍स नष्‍ट हो जाते हैं। जिससे लंबे समय तक निशान रह सकते हैं। यह निशान इतने बदतर होते हैं, कि आसानी से ठीक नहीं होते। इससे आपका चेहरा अट्रेक्टिव दिखने के बजाय खराब दिखने लगता है।

दर्द और असुविधा

एक्सपर्ट्स के अनुसार, नकली डिम्पल बनाने के लिए इन उपकरणों का उपयोग करना एक असुविधाजनक प्रक्रिया है। सर्जरी के दौरान और बाद में कई लोग दर्द और असुविधा का अनुभव कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT