राज एक्सप्रेस। गर्मी का मौसम में जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे आपका बिजली का बिल बढ़ने लगता है। ऐसे में विद्युत वितरण कंपनी ने एडवाईजरी जारी करते हुए कुछ कारगर तरीके सुझाए हैं, ताकि बिजली के बिल कम हो सकें।
दरअसल एसी का टेम्प्रेचर 24 से नीचे रहने पर कंप्रेशर अधिक लोड लेता है। इसलिए 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। एसी ज्यादा देर तक चलता है, ऐसे में बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिजली बिल ज्यादा आता है। बिजली कंपनी ने सुझाव दिया है कि एसी के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें। एसी वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे एसी चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल से सील कर दें। कूलर के पंखे और पंप की आइलिंग ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर की जांच जरूर कराएं। कूलर के रेगुलेटर की भी जांच कराएं। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है। इसी प्रकार घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग आदि को तुरंत बदलवा लें। पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें। जबकि रेफ्रिजरेटर का दरवाजा ज्यादा देर तक न खुला रखें। दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंप्रेेशर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाए रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। कंप्रेशर ज्यादा चलने से आपका बिजली बिल बढ़ता है। इसलिए गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें।
सबके लिए कुछ जरूरी टिप्स :
अपने घर में बिजली की वही वायर और फिटिंग्स इस्तेमाल करें जिन पर आईएसआई का मार्क है।
वायरिंग पुरानी, खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है।
बिजली की मरम्मत का काम लाइसेंसधारी ठेकेदार, इलेक्ट्रिशियन से ही करायें। सर्टिफिकेट, लाइसेंस देखने की मांग करें। घर में हर जगह ऊर्जा दक्ष एलईडी लाईट का ही इस्तेमाल करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।