गुजरात के सूरत में दर्दनाक हादसे पर PM मोदी व CM रुपाणी का मुआवजे का ऐलान Social Media
भारत

गुजरात के सूरत में दर्दनाक हादसे पर PM मोदी व CM रुपाणी का मुआवजे का ऐलान

गुजरात के सूरत में मजदूरों के साथ बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे पर PM मोदी, गुजरात व राजस्थान सरकार ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया।

Author : Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। देश में गुजरात शहर के सूरत में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों के लिए एक काल बनकर आया। दरअसल, सूरत में मजदूरों के साथ दिल दहला देने वाले दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ये हादसा सूरत के पिपलोद गांव में हुआ, यहां सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को एक ट्रक ने कुचल दिया।

15 लोगों की मौत :

जानकारी के अनुसार, कीम रोड पर डंपर ने सड़क के पास फुटपाथ पर सोते रहे 18 लोगों को कुचल दिया, जिसमें से 15 लोगों की मौत हो गई है, बाकी लोग घायल हैं। मरने वालों में एक 8 पुरुष, 5 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। हादसा देर रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ।पुलिस का कहना है कि, ''मरने वाले सभी मजदूर हैं और राजस्थान के रहने वाले हैं। फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।''

सूरत हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया :

सूरत हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है, साथ ही मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों के लिए 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

सूरत ट्रक दुर्घटना में लोगों की जान जाना बेहद दुखद है, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य़ होने की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गुजरात के CM का मुआवजे का ऐलान :

तो वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए हादसे में मारे गए लोगो के परिजनों के लिए गुजरात सरकार की तरफ से दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

सूरत में फुटपाथ पर सो रहे निर्दोष श्रमिकों की दर्दनाक हादसे से हुई दुःखद मृत्यु से व्यथित हूँ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों को संबल देने हेतु प्रार्थना। संवेदना के साथ सभी मृतकों को 2 लाख रुपये की सहायता और घायलों को शीघ्र इलाज कराने का निर्देश दिया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

CM अशोक गहलोत ने दुख जताया :

राजस्थान के बांसवाड़ा के कई मज़दूरों के सूरत में ट्रक हादसे में जान गंवाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही राजस्थान सरकार भी मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और सीएम राहत कोष से घायल लोगों को 50,000 रुपये का मुआवजा प्रदान करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT