योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ पर हमला, पकड़ा गया हमलावर Social Media
भारत

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ पर हमला, पकड़ा गया हमलावर

हाल ही में खबर आई है कि, नामांकन के लिए जा रहे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) पर एक युवक ने हमला करने का प्रयास किया। खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में खबर आई है कि, नामांकन के लिए जा रहे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर एक युवक ने हमला करने का प्रयास किया। खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से ब्लेड और केमिकल बरामद किया गया है।

पकड़ा गया हमलावर युवक:

बता दें कि, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात जवानों ने तत्‍परता दिखाते हुए हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे स्‍थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्‍लेड से हमले की कोशिश उस वक्‍त की गई जब वह नामांकन दाखिल करने मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय जा रहे थे। यह मामला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके का है। इस घटना से स्‍थानीय लागों के साथ ही पुलिस भी सकते में है।

ये है पूरा मामला:

दरअसल, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की कैबिनेट में वरिष्‍ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज (पश्चिमी) विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्‍याशी हैं। वह आज गुरुवार को धूमनगंज इलाके के मुंडेरा में स्थित चुनाव कार्यालय नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। वह अभी सीढ़ी पर चढ़ रहे थे कि, तभी एक युवक ने उनपर ब्‍लेड से हमला करने की कोशिश की। उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्‍परता दिखाते हुए हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया।

जारी है मामले की जांच:

वहीं आरोपी कर्नलगंज कोतवाली इलाके के कटरा का निवासी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि, वह पहले बीजेपी से जुड़ा था। कुछ समय पहले उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। वहीं इस मामले में सीओ संतोष सिंह का कहना है कि, हमले की जानकारी फिलहाल उन्हें नहीं है। मामले की जांच कराई जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT