World Dairy Conference (विश्व डेयरी सम्मेलन) सितम्बर में Social Media
भारत

World Dairy Conference (विश्व डेयरी सम्मेलन) सितम्बर में

देश में पशुपालन और डेयरी क्षेत्र को लाभान्वित करने वाले विश्व डेयरी सम्मेलन 48 वर्षो के बाद ग्रेटर नोएडा में 12 से 15 सितम्बर तक आयोजित होगा।

News Agency

नई दिल्ली। देश में पशुपालन और डेयरी क्षेत्र को लाभान्वित करने वाला विश्व डेयरी सम्मेलन (World Dairy Conference) 48 वर्षो के बाद ग्रेटर नोएडा में 12 से 15 सितम्बर तक आयोजित होगा। पशु पालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान, विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी और संगठन के अध्यक्ष पियरक्रिस्टाइनो ब्राजाले ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस सम्मेलन में 30 से 40 देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसमें पशु पालन करने वाले किसानों, डेयरी क्षेत्र के उद्यमी, निजी क्षेत्र की डेयरी, सरकारी अधिकारी आदि भाग लेंगे।

डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने बताया कि इस आयोजन से किसानों को दुनिया में डेयरी क्षेत्र में हुयी प्रगति की नवीनतम जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा दुनियां को इस क्षेत्र में भारत में हुये विकास को देखने का अवसर मिल सकेगा। सम्मेलन का विषय ''डेयरी से पोषण और आजीविका'' रखा गया है। उन्होंने कहा कि इससे छोटे किसानों में जागरुकता बढ़ सकेगी ।

सम्मेलन के दौरान कुल 24 सत्र होंगे जिनमें डेयरी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। इस दौरान प्रतिनिधि उत्कृष्ट दुग्ध प्रसंस्करण संस्थानों का दौरा करेगे तथा वहां चल रही गतिविधियों का जायजा लेंगे। सम्मेलन के दौरान एक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी जिससे लोगों को डेयरी क्षेत्र की आधुनिक जानकारी मिल सकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT