राज एक्सप्रेस। भारतीय रेलवे के द्वारा इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जा रही है। रेलवे का यह कदम भारतियों की यात्रा और सुगम और आरामदायक बनाने के लिए उठाया जा रहा है। इसी सिलसिले में बीते मंगलवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस की पांच ट्रेनों की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई है। ऐसे में लोगों में मन में एक सवाल बार-बार आ रहा है कि आखिर पीएम मोदी ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत क्यों करते हैं? चलिए जानते हैं।
गौरतलब है कि वंदे भारत पूरी तरह से स्वदेशी ट्रेन है। जिसका निर्माण और डिजाईन का पूरा काम देश में ही पूरा किया गया है। यह ट्रेन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लेस है। इसे दो शहरों के बीच कम से कम समय में सफर तय करने के लिए बनाया गया है। साथ ही लोगों के सफर को आसान बना रही है। इसलिए पीएम मोदी किसी और की बजाय खुद ही ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे हैं।
कुछ जानकारों का यह मानना है कि आने वाले साल में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में वंदे भारत का अधिक संख्या में ट्रेक पर होना सरकार के लिए एक सकारात्मक कदम साबित हो सकता है। सरकार का लक्ष्य आने वाले साल तक कुल 75 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने का है। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सरकार वंदे भारत ट्रेनों के स्लीपर क्लास मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी में है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।