कोरोना महामारी आखिरी नहीं, अगली महामारी के लिए रहे तैयार दुनिया: WHO Social Media
भारत

कोरोना महामारी आखिरी नहीं, अगली महामारी के लिए रहे तैयार दुनिया: WHO

कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही दुनिया को WHO ने चेताया कि कोरोना महामारी अंतिम नहीं, अगली महामारी के लिए बेहतर तैयारी करनी चाहिए और देशों को अपने जन स्वास्थ्य तंत्र में निवेश पर ध्यान देना चाहिए।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का हाहाकार मचा है। वहीं भारत में कोरोना के नए केस हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। हालांकि, दुनिया के देश अभी इस महामारी के प्रकोप से उभरे नहींं है। इसी बीच विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया को अगली महामारी के लिए चेताया है।

WHO का कहना :

दरअसल, डब्ल्यूएचओ संगठन के प्रमुख डॉक्‍टर टेड्रोस एडनॉम ग्रैबिसिस ने कहा कि, ''दुनिया को अगली महामारी के लिए बेहतर तैयारी करनी चाहिए और देशों को अपने जन स्वास्थ्य तंत्र में निवेश पर ध्यान देना चाहिए।'' उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में आगे ये भी कहा कि, ''यह आखिरी महामारी नहीं है। जब अगली महामारी आएगी तब दुनिया को इस बार की तुलना में अधिक तैयार रहना होगा।''

यह अंतिम महामारी नहीं :

WHO प्रमुख ने जिनेवा में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ये भी कहा कि, ''यह अंतिम महामारी नहीं थी। इतिहास कई महामारियों का गवाह रहा है। ये महामारी जीवन की वास्तविकता है। वे खत्म नहीं होते, लेकिन इससे पहले कि दूसरी महामारी दुनिया पर हमला करे, उससे पहले हमें पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए।'' कोरोना महामारी संक्रमण और इसके प्रभावों के मद्देनजर रखने वाले डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉक्‍टर टेड्रोस एडनॉम ग्रैबिसिस ने सोमवार देर शाम यह बात कही है।

भारत में कोरोना केस के आंकड़े :

बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 42,80,423 है, जिसमें 72,775 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 8,83,697 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 33,23,951 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 75,809 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 1,133 लोगों की मौतें हुई। इसके अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल कोरोना सैंपलों की टेस्टिंग की संख्या 5,06,50,128 हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT