कौन हैं शिवरंजिनी तिवारी Raj Express
भारत

जानिए कौन हैं शिवरंजिनी तिवारी? जो करना चाहती है बागेश्वर बाबा से शादी

शिवरंजनी तिवारी नाम की एक लड़की बाबा बागेश्वर से शादी करना चाहती है। इसलिए वह अपने सिर पर गंगाजल की गगरी लेकर पदयात्रा कर रही है।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री यानि बाबा बागेश्वर हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियाँ बटोरते नजर आते हैं। लोग उनके निराले अंदाज के साथ ही उनके अपने भक्तों के सवालों के जवाब देने के तरीकों को बेहद पसंद करते हैं। यही वजह है कि वे जहाँ भी कथा के लिए जाते हैं वहां उनके भक्तों का तांता लग जाता है। लेकिन इस वक्त बाबा बागेश्वर अपनी कथा या किसी भक्त को लेकर नहीं बल्कि एक लड़की को लेकर सुक्रियों में छाए हुए हैं। दरअसल शिवरंजनी तिवारी नाम की एक लड़की बाबा बागेश्वर से शादी करना चाहती है। इसलिए वह अपने सिर पर गंगाजल का गगरी लेकर पदयात्रा कर रही है। तो चलिए जानते हैं आखिर यह लड़की कौन है और यह पूरा मामला क्या है?

कौन है शिवरंजनी तिवारी?

बता दें कि शिवरंजनी तिवारी मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली हैं। वे एक एमबीबीएस की छात्रा हैं। इसके साथ ही वे एक भजन गायिका भी हैं और यूट्यूब पर अपना एक चैनल भी चलाती हैं। उन्होंने चार साल की छोटी उम्र से ही भजन गाना शुरू कर दिया था। आज सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं जो उनके भजनों को ध्यान से सुनते हैं।

क्या है यह मामला?

शिवरंजनी तिवारी का कहना है कि वे बाबा बागेश्वर से शादी करना चाहती हैं। इसलिए ही वे गंगोत्री धाम से लेकर बागेश्वर धाम की यात्रा पर निकली हैं। बता दें कि यह यात्रा कई किलोमीटर लंबी है जो 16 जून को बागेश्वर धाम में खत्म होने वाली हैं। शिवरंजनी तिवारी, बाबा बागेश्वर के साथ अनूठा जुड़ाव महसूस करती हैं। यही वजह है कि गंगोत्री से अपने सिर पर गंगाजल से भरी गगरी लेकर इस सफर पर निकली हैं। उन्हें उम्मीद है कि बागेश्वर धाम में उनकी मुलाकात धीरेंद्र शास्त्री से होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT