राज एक्सप्रेस। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी बीते कुछ समय से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। उनके 'मोदी सरनेम' वाले बयान को लेकर कई दिनों से बवाल मचा हुआ है। इस मामले में पहले सूरत की एक अदालत के द्वारा राहुल को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई। इतना होने के बाद अब राहुल को सरकारी आवास खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आवास उन्हें 22 अप्रैल तक खाली करना है, और राहुल भी इसके लिए राजी हो गए हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि राहुल अब कहाँ रहेंगे? तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
कहाँ रहेंगे राहुल गाँधी?
गौरतलब है कि जल्द ही राहुल गाँधी सरकारी आवास को खाली करने वाले हैं। ऐसे में उनके पास कई विकल्प हैं जहाँ वे जा सकते हैं। इनमें सबसे पहले वे 10 जनपथ में अपनी माँ और रायबरेली से सांसद सोनिया गाँधी के सरकारी आवास में रह सकते हैं। वे अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ उनके घर पर भी रह सकते हैं। इसके अलावा वे कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों में से भी किसी के घर रह सकते हैं। राहुल इनमें से कौनसा विकल्प चुनते हैं यह आने वाला वक्त बताएगा।
आवास खाली करने पर क्या रहा राहुल का जवाब?
बता दें कि राहुल बीते 19 सालों से 12 तुगलक लेन बंगले में रह रहे हैं। उन्होंने बंगला खाली करने के नोटिस के जवाब में लोकसभा डिप्टी सेक्रेट्री मोहित रंजन के नाम चिट्ठी भी लिखी। इसमें उन्होंने आवास खाली करने के लिए मिली चिट्टी के लिए शुक्रिया कहा। इसके साथ यह भी लिखा कि लम्बे समय से वे यहाँ रहे हैं। उनके पास इस जगह बिताए वक्त की अच्छी यादें रहेंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।