WhatsApp नई प्राइवेसी पर कानूनी लड़ाई तेज-भारत सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

WhatsApp नई प्राइवेसी पर कानूनी लड़ाई तेज-भारत सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर

WhatsApp की प्राइवेसी को लेकर अब कानूनी लड़ाई तेज होने की उम्‍‍‍‍मीद है, WhatsApp ने भारत सरकार पर एक मुकदमा दायर किया है। इसके बाद सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों का विवाद और गहरा सकता है।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली करोड़ों लोगों की लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp की नई प्राइवेसी को लेकर अब कानूनी लड़ाई तेज होती नजर आने वाली है। दरअसल, भारत सरकार पर एक्‍शन लेते हुए WhatsApp ने दिल्ली में एक मुकदमा दायर किया है।

दायर मुकदमें में WhatsApp ने की ये मांग :

दिल्ली में WhatsApp द्वारा दायर किए गए इस मुकदमें में सरकार को बुधवार से जारी होने वाले रेग्युलेशंस को न लागू करने देने की मांग की है। नए नियमों के तहत सरकार ने फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी को प्राइवेसी रूल्स से पीछे हटने को कहा है। साथ ही इस मुकदमे में WhatsApp ने दिल्ली हाईकोर्ट से यह घोषित करने के लिए कहा गया है कि, ''नए नियमों में से एक भारत के संविधान के तहत दिए गए गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन है। कंपनी का दावा है वॉट्सएप सिर्फ उन लोगों के लिए नियमन चाहता है, जो प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं।''

गहरा सकता सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों में विवाद :

इस याचिका के दायर होने के बाद अब ये आशंका जातई जा रही है कि, भारत सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों का विवाद और गहरा सकता है। इन सभी का भारत में बड़ा कारोबार है और करोड़ों लोग इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि, "25 मई को दाखिल इस याचिका में कंपनी ने कोर्ट में दलील दी है कि, भारत सरकार के नए IT नियमों से प्राइवेसी खत्म हो जाएगी।''

वॉट्सएप के प्रवक्ता का कहना :

इसके अलावा वॉट्सएप के प्रवक्ता की भी प्रतिक्रिया आई, जिसमें यह कहा गया है कि, ''WhatsApp के मैसेज एन्क्रिप्ट किए गए हैं ऐसे में लोगों की चैट को इस तरह ट्रेस करना WhatsApp पर भेजे गए सभी मैसेज पर नजर रखने के बराबर है जो कि, यूजर्स की प्राइवेसी को खत्म कर देगा। हम प्राइवेसी के हनन को लेकर दुनियाभर की सिविल सोसाइटी और विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। इसके साथ ही लगातार भारत सरकार से चर्चा के जरिए इसका समाधान खोजने में लगे हैं। हमारा मसकद लोगों की सुरक्षा और जरूरी कानूनी समस्याओं का हल खोजना है।''

क्या है WhatsApp की नई पॉलिसी :

बताते चलें कि, WhatsApp की जो नई पॉलिसी आई है, उसके तहत कंपनी ने कहा था, वह अपने यूजर्स की जानकारी को अपने अन्य प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram पर भी शेयर करेगा। साथ ही यूजर्स की लोकेशन भी ट्रेक की जाएगी। WhatsApp ने अपने यूजर्स को पहले 8 फरवरी 2021 तक का समय देते हुए कहा था कि, अगर यूजर्स इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT