हाइलाइट्स :
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के रानीहाटी इलाके में आगजनी की घटना
रानीहाटी इलाके में पेपर के मिल में लगी भीषण आग
दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग बुझ गई है
पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में हावड़ा के रानीहाटी इलाके से आगजनी की खबर सामने आई है कि, यहां एक मिल में भीषण आग भभकी है। बताया जा रहा है कि, जिस मिल में भीषण आग लगी वह पेपर की मिल है।
मिल में लगी आग को बुझाने दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद :
पेपर मिल में भीषण आग लगने के बाद चारों ओर आग की बड़ी-बड़ी लपटों के साथ आग फैलती चली गई। इस बीच आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया। इस दौरान पेपर मिल में लगी आग को बुझाने दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मिल में लगी आग को बुझा लिया गया है।
आग की घटना के बारे में रहावड़ा में डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने बताया, ''दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग बुझ गई है। कूलिंग का काम जारी है।''
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के रानीहाटी इलाके में पेपर मिल में आग कैसे लगी, आग का कारण क्या है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। न ही आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।