भाजपा में हुए शामिल पूर्व नेता तापस रॉय RE
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में TMC को लगा बड़ा झटका, भाजपा में हुए शामिल पूर्व नेता तापस रॉय

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक तापस रॉय आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने चार मार्च को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • भाजपा में हुए शामिल पूर्व TMC नेता तापस रॉय।

  • TMC नेता तापस रॉय ने पिछले दिनों टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था।

  • तापस रॉय पश्चिम बंगाल विधानसभा में टीएमसी के डिप्टी चीफ व्हिप थे।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल। होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों के नेताओं का दलबदल जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, पश्चिम बंगाल में टीएमसी के पूर्व नेता तापस रॉय ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। तापस रॉय नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और बंगाल ईकाई के सह प्रभारी मंगल पांडेय की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। तापस रॉय कांग्रेस से टीएमसी में शामिल हुए थे। तापस रॉय ने चार मार्च 2024 को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि, तापस रॉय पश्चिम बंगाल विधानसभा में टीएमसी के डिप्टी चीफ व्हिप थे। विधायक रॉय ने टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी के प्रति गहरी निराशा जाहिर करते हुए, अभी हाल में ही विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। मंत्री ब्रत्य बसु और पूर्व टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष उनके इस्तीफा देने के फैसले पर अमल करने से रोकने और उन्हें शांत करने के अपने आखिरी प्रयास में सोमवार सुबह उनके आवास पर पहुंचे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने विधायक पद छोड़ दिया था।

तापस रॉय ने कही यह बात:

भाजपा में शामिल होने पर तापस रॉय ने कहा कि, "मैं आज से भाजपा परिवार और PM मोदी के परिवार का सदस्य हूं। जितने दिन मैं राजनीति में हूं उसमें मैं इस परिवार में अपने सभी दायित्व का निर्वहन करूंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT