हाइलाइट्स :
टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने बीजेपी पर साधा निशाना।
नेता प्रतिपक्ष सुवेन्दु अधिकारी बोले, चोरों के घर हो रही छापेमारी।
पश्चिम बंगाल। प्रवर्तन निदेशलय द्वारा की जा रही रेड पर बीजेपी और टीएमसी नेता आमने सामने हैं। एक और जहाँ टीएमसी नेता ईडी द्वारा की जा रही छापेमारी को बदले की राजनीति बता रहे हैं वहीं दूसरी और बीजेपी का कहना है कि, चोरों के घर में छापेमारी होगी ही। दरअसल शुक्रवार को ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों के ठिकानों पर ईडी अधिकारीयों ने दबिश दी है लेकिन यह कोई नई घटना नहीं है इसके पहले भी ईडी ने कई टीएमसी नेताओं के आवास और ठिकानों पर छापेमारी की है।
ईडी की रेड पर टीएमसी पार्टी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि, प्रवर्तन निदेशालय जो कर रहा है वह राजनीतिक रूप से प्रतिशोधपूर्ण रवैया है और यह बीजेपी के निर्देश पर हो रहा है। बीजेपी हार गई है। भाजपा में टीएमसी का सामना करने की ताकत नहीं है इसलिए वे एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं...सुवेंधु (पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता) चोर हैं। सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज की थी।
वहीं टीएमसी नेताओं तापस रॉय और सुजीत बोस के परिसरों पर चल रही ईडी की छापेमारी पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के लीडर ऑफ़ ऑपोजिशन और बीजेपी नेता सुवेन्दु अधिकारी ने कहा, "चोर के घर में छापेमारी होगी...बंगाल के युवा और लोग उन्हें सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।