हाइलाइट्स
विधानसभा के अंदर अव्यवस्थित व्यवहार को लेकर बीजेपी नेता निलंबित।
संसदीय कार्य मंत्री सोवन्देब चट्टोपाध्याय ने पेश किया था निलंबन प्रस्ताव।
ये कार्रवाई संदेशखाली हिंसा के खिलाफ बोलने को लेकर हुई।
6 BJP leaders suspended : पश्चिम बंगाल। सुवेंदु अधिकारी समेत भाजपा के 6 नेताओं को सोमवार को विधानसभा सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया है। सभी नेताओं को "विधानसभा के अंदर अनियंत्रित और अव्यवस्थित व्यवहार" को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया। उन्हें राज्य विधानसभा के नियम 348 के तहत निलंबित किया गया है।
निलंबित किये गए नेताओं में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, अग्निमित्रा पॉल, शंकर घोष, तापसी मंडल, बंकिम घोष और मिहिर गोस्वामी शामिल हैं। ये कार्रवाई संदेशखाली हिंसा के खिलाफ बोलने को लेकर हुई है। यह प्रस्ताव पश्चिम बंगाल के संसदीय कार्य मंत्री सोवन्देब चट्टोपाध्याय द्वारा पेश किया गया और अध्यक्ष द्वारा सदन के समक्ष रखा गया और प्रस्ताव पारित हो गया। इसके बाद विधायकों के सस्पेंशन का प्रस्ताव पारित हो गया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक और मंत्री सोवनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि, छह बीजेपी विधायकों को निलंबित किया जाना चाहिए। विधायकों को वर्तमान सत्र की बची हुई अवधि से निलंबित किया गया है।
एलओपी सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि, महिलाओं के सम्मान के लिए भाजपा आवाज उठाना जारी रखेगी। कोई भी कार्रवाई हमें सही मुद्दा उठाने से नहीं रोक सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।