शेख शाहजहां मेडिकल जांच के लिए पहुंचे कोलकाता के अस्पताल RE
पश्चिम बंगाल

शेख शाहजहां मेडिकल जांच के लिए पहुंचे कोलकाता के अस्पताल

टीएमसी नेता और संदेशखाली (Sandeshkhali) के आरोपी शेख शाहजहां से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, शेख शाहजहां मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के अस्पताल पहुंचे हैं।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • शेख शाहजहां मेडिकल जांच के लिए पहुंचे कोलकाता के अस्पताल।

कोलकाता, बंगाल। टीएमसी (TMC) नेता और संदेशखाली (Sandeshkhali) के आरोपी शेख शाहजहां से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, शेख शाहजहां मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के अस्पताल पहुंचे हैं। बता दें, शाहजहां शेख संदेशखाली में पांच जनवरी को केंद्रीय सुरक्षा बलों और प्रवर्तन निदेशालय पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड है। इसी मामले में एक के बाद एक तीन प्राथमिकी सीबीआई ने दर्ज की है।

बता दें कि, उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के कई मामलों में आरोपी शेख को लगभग दो महीने तक भागने के बाद 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। 5 जनवरी को संदेशखाली में उसके कथित समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला करने के बाद से वह फरार था। टीम राशन वितरण 'घोटाले' के सिलसिले में संदेशखाली में उनके आवास पर छापेमारी करने गई थी।

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने संदेशखली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की हिरासत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी। सीआईडी ने यह कदम कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा उसे केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के लिए लगातार दो दिन दिए निर्देश के बाद उठाया। उच्च न्यायालय नेराज्य सरकार को निर्देश दिया कि, वह संदेशखालि में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने और मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के उसके आदेश को तुरंत लागू करे।

आपको बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने शाहजहां शेख पर राशन और जमीन घोटाल में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। शाहजहां शेख पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा का भी आरोप लगाया जा चुका है, जिस संबंध में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT