TMC Leader Ajit Maiti Arrested Raj Express
पश्चिम बंगाल

Sandeshkhali Voilence : गिरफ्तार TMC नेता अजित ने कहा- मेरे खिलाफ जो सबूत मिलेंगे मैं लूंगा सबकी जिम्मेदारी

TMC Leader Ajit Maiti Arrested : पुलिस अधिकारी ने बताया, ग्रामीणों से जमीन हड़पने की शिकायत मिलने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है, हम उसे बाद में अदालत में पेश करेंगे।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • TMC नेता अजित मैती को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

  • नेता अजित कहा - मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मांगूंगा।

  • पुलिस को फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख की तलाश।

TMC Leader Ajit Maiti Arrested : कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने ग्रामीणों से जमीन हड़पने के आरोप में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से टीएमसी नेता अजीत मैती को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ भी एएफआइआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस शाहजहां की तलाश कर रही है। वहीं TMC नेता अजित मैती ने कहा, अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मांगूंगा। मेरे खिलाफ कोई सबूत मिला तो मैं सबकी जिम्मेदारी लूंगा।

TMC नेता अजित मैती ने कहा कि, मैं बार-बार हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि अगर मैंने किसी की जमीन या पैसा छीना है तो पुलिस को लिखकर दे दो। अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मांगूंगा। अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत मिला तो मैं जिम्मेदारी लूंगा। पश्चिम बंगाल द्वारा गिरफ्तार करने के बाद यह बात अजित मैती ने हमलावर हो रहे ग्रामीणों से कही है।

नागरिक स्वयंसेवक के आवास से लिया हिरासत में

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी माने जाने वाले मैती को रविवार शाम को एक नागरिक स्वयंसेवक के आवास से हिरासत में लिया गया, जहां उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पीछा किए जाने के बाद खुद को चार घंटे से अधिक समय तक बंद कर रखा था। पुलिस अधिकारी ने बताया, ग्रामीणों से जमीन हड़पने की शिकायत मिलने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है, हम उसे बाद में अदालत में पेश करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT