पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मुद्दे पर बड़ा खुलासा
एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में खुद को भाजपा संदेशखाली मंडल अध्यक्ष वाले व्यक्ति ने खोला राज़
कहा- भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और संदेशखाली में भाजपा के प्रभारी शुभांकर गिरी इस पूरी साजिश के पीछे है
Sandeshkhali Sting Operation : एक स्टिंग ऑपरेशन में खुद को भाजपा मंडल अध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति ने बताया कि संदेशखाली में कोई भी रेप नहीं हुआ था लेकिन उसे रेप की तरह दिखाया गया। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे संदेशखाली का स्टिंग ऑपरेशन मन जा रहा है।
इस वायरल वीडियो में दो लोग बात कर रहे है जिसमे से गंगाधर कोयल (Gangadhar Koyal) नाम का एक व्यक्ति खुद को संदेशखाली मंडल का भाजपा मंडल अध्यक्ष बताते हुए बड़े खुलासे कर रहा है। वीडियो में कथित भाजपा मंडल अध्यक्ष खुलासा कर रहा है कि जिन महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहान शेख पर बलात्कार का आरोप लगाया था उन्हें, ट्रेनिंग दी गयी थी। वीडियो में कथित भाजपा मंडल अध्यक्ष यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल भाजपा नेता और नंदीग्राम से विधायक सुवेंदु अधिकारी और संदेशखाली में भाजपा के प्रभारी शुभांकर गिरी इस पूरी साजिश के पीछे है और उन्होंने ही संदेशखली में एक घर में बंदूकें रखी थीं, जिसे बाद में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जब्ती के रूप में दिखाया गया था।
व्यक्ति ने वीडियो में आरोप लगाया कि अधिकारी ने उसे और क्षेत्र के अन्य भाजपा नेताओं को "शाजहान शेख (आरोपी टीएमसी नेता) सहित तीन टीएमसी नेताओं के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाने के लिए तीन-चार स्थानीय महिलाओं को उकसाने" के लिए कहा था।वीडियो में भाजपा के कथित मंडल अध्यक्ष ने यह भी खुलासा किया कि सुवेंदु अधिकारी और शुभांकर गिरी के कहने पर उन महिलाओं को उकसाया गया था और उन्हें जज के सामने बात करने की ट्रेनिंग दी गयी थी। व्यक्ति ने बताया की महिलाओं को ट्रेनिंग में बताया गया था कि उन्हें जज के सामने यह कहना है कि उनका बलात्कार 7-8 महीने पहले हुआ है क्योंकि बलात्कार होने के 6 महीने बाद पीड़ित महिला के किसी भी मेडिकल टेस्ट में बलात्कार होने की पुष्टि नहीं होती है।
इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर एक्स हैंडल पर लिखा कि "चौंकाने वाला संदेशखाली स्टिंग दिखाता है कि भाजपा के भीतर कितनी गहरी सड़ांध है।बंगाल की प्रगतिशील सोच और संस्कृति के प्रति अपनी नफरत में, 'बांग्ला-बिरोधियों' ने हमारे राज्य को हर संभव स्तर पर बदनाम करने की साजिश रची"भारत के इतिहास में पहले कभी भी दिल्ली में एक सत्तारूढ़ दल ने पूरे राज्य और उसके लोगों को बदनाम करने की कोशिश नहीं की है। इतिहास गवाह होगा कि कैसे बंगाल दिल्ली के षड्यंत्रकारी शासन के खिलाफ गुस्से में उठेगा और उनके बिशोर्जन को सुनिश्चित करेगा।"
ममता बनर्जी और टीएमसी के आरोप पर सफाई देने आए भाजपा प्रवक्ता शंकुदेब पांडा ने कहा "टीएमसी संदेशखाली और बंगाल में महिलाओं का अपमान कर रही है। इसके नेता इस तरह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो अपलोड कर रहे हैं क्योंकि उन्हें आरोपों से निपटने का कोई अन्य तरीका नहीं मिला।" (Sandeshkhali Sting Operation)
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।