बीरभूम मामले पर बंगाल विधानसभा में हंगामा Social Media
पश्चिम बंगाल

West Bengal: बीरभूम मामले पर बंगाल विधानसभा में हंगामा, विपक्ष के पांच विधायक निलंबित

बीरभूम में हुई हिंसक घटना को लेकर विधानसभा में मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे BJP के विधायकों और TMC सदस्यों के बीच जमकर झड़प हुई। हंगामा करने के आरोप में भाजपा के पांच सदस्यों को निलंबित कर दिया गया।

News Agency

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हाल में हुई हिंसक घटना को लेकर विधानसभा में सोमवार को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों और तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के बीच जमकर झड़प हुई। हंगामा करने के आरोप में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी समेत भाजपा के पांच सदस्यों को निलंबित कर दिया गया।

सदन की कार्रवाई प्रारंभ होने के कुछ ही देर बाद हंगामा शुरू हो गया। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के बीच सभापति के आसन के सामने धक्का-मुक्की शुरू हो गयी थी। विपक्षी भाजपा के सदस्य सदन के बीचोबीच आकर राज्य में कानून-व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे और उन्होंने बीरभूम की हिंसा की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग को लेकर नारेबाजी की। उसके जवाब में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्य भी सदन के बीचोबीच आ गए और उनकी विपक्षी सदस्यों के साथ हाथापाई शुरू हो गई।

विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बाद श्री अधिकारी समेत भाजपा के पांच सदस्यों को अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित सदस्यों में दीपक बर्मन, शंकर घोष, मनोज टिग्गा और नरहरि महतो शामिल हैं।

भाजपा के करीब 25 विधायक श्री अधिकारी के नेतृत्व में नारे लगाते हुए सदन के बाहर आ गए और उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने उन पर हमला किया। श्री अधिकारी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, "तृणमूल कांग्रेस सदन में वही हालात पैदा कर रही है जो (पश्चिम बंगाल) के गांव में हो गए हैं।"

उन्होंने सदन में हंगामे की स्थिति के लिए तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया। विपक्ष के नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बीरभूम जिले के बोंगतुई गांव में हिंसा की घटना पर विरोध दर्ज कराना चाहते थे लेकिन उन्हें रोका गया।

श्री अधिकारी ने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण पर अपनी पार्टी की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष को लिखकर देंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सदन में चर्चा की मांग कर रहा था लेकिन सदन में वही स्थिति पैदा की गई जो बीरभूम के रामपुर हाट में अनरूल हुसैन ने पैदा की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में कोलकाता पुलिस के जवानों को सादे वेष में बुलाया गया था जिन्होंने टीएमसी सदस्यों के साथ मिलकर हमारे आठ-दस सदस्यों के साथ मारपीट की।

उन्होंने कहा कि वह अपराह्न दो बजे इसके खिलाफ जुलूस निकालेंगे और मामला जनता के सामने उठाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत करेंगे औऱ मांग करेंगे कि इस मामले सदन के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाए। श्री अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में केन्द्र के हस्तक्षेप की आवश्यकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT