हाइलाइट्स :
पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री।
संदेशखाली हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने नेताओं से की चर्चा।
PM Modi Met Suvendu Adhikari and Dr. Sukant Majumdar : पश्चिम बंगाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में नादिया में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार से मुलाकात की। इस मीटिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमने लोगों के बीच अपने सुशासन के एजेंडे को और फैलाने के तरीकों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों नेताओं से संदेशखाली हिंसा पर भी चर्चा की। पश्चिम बंगाल दौरे पर पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए ममता बनर्जी की सरकार को महिलाओं के मुद्दे पर जमकर घेरा।
प्रधानमंत्री ने इस मीटिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सुवेंदु अधिकारी जी और डॉ. सुकांत मजूमदार जी से मुलाकात हुई। हमने लोगों के बीच अपने सुशासन के एजेंडे को और फैलाने के तरीकों पर चर्चा की। मैं बंगाल बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की सराहना करता हूं। कार्यकर्ताओं को टीएमसी कुशासन के खिलाफ उनके साहस, जुनून और उत्साही लड़ाई के लिए धन्यवाद। हम सब मिलकर पश्चिम बंगाल का बेहतर भविष्य बनाएंगे।"
पीएम नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ''जिस तरह से नादिया से सांसद (महुआ मोइत्रा) की लोकसभा सदस्यता छीनी गई, लोगों की आक्रामकता मिली-जुली पीएम मोदी के आज के भाषण से एनडीए आगामी चुनावों में 400 से अधिक सीटें जीतने में सक्षम होगा।"
इस मीटिंग के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल में चल रहे हर छोटे से छोटे घटनाक्रम पर बात की। उन्होंने संदेशखाली मुद्दे और प्रशासन की विफलता के बारे में बात की और सरकार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जब एक गुंडा अपनी गिरफ्तारी का दिन तय करता है तो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।