PM Modi On Sandeshkhali Sexual Violence Raj Express
पश्चिम बंगाल

PM मोदी ने संदेशखाली यौन हिंसा पर ममता सरकार को घेरा, कहा - TMC के राज में नारीशक्ति पर हो रहा अत्याचार

PM Modi On Sandeshkhali Sexual Violence : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संदेशखाली की महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की, जिन्होंने टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • कार्यक्रम में भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

  • बारासात में प्रधानमंत्री का विशाल कार्यक्रम।

  • PM ने संदेशखाली की महिलाओं से की मुलाकात।

PM Modi On Sandeshkhali Sexual Violence : पश्चिम बंगाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद नारीशक्तिवंदन कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस रैली में संदेशखाली से आई महिलाएं भी शामिल हुईं थीं। पिछले दिनों संदेशखाली यौन हिंसा की घटना सामने आई थी। इसमें मुख्य आरोपी निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर राज्य की ममता सरकार को घेरते हुए कहा, 'TMC के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार हो रहा है लेकिन राज्य सरकार को बहन बेटियों से ज्यादा अत्याचारियों पर विशवास है।'

बारासात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि, भाजपा कैसे नारीशक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रही है। 9 जनवरी को भाजपा ने देश में 'नारीशक्ति वंदन अभियान' शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया। यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है। मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है। इसलिए मुझे पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है।'

पीएम मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से की मुलाकात :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संदेशखाली की महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की, जिन्होंने टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। पीएम मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक सार्वजनिक रैली के बाद उनसे मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक बैठक के बाद, प्रधानमंत्री ने संदेशखाली की कुछ महिलाओं से मुलाकात की। महिलाओं ने उन पर हुए अत्याचारों के बारे में बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यहां आने से पहले मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था। वहां मैनें भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है। देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज कोलकाता की मेट्रो इस बात की भी गवाह है कि भाजपा सरकार कितनी तेजी से काम करती है। 2014 से पहले के 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था। जबकि भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है। बीते 10 वर्षों में भाजपा ने बंगाल और देश के विकास के लिए बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है। ऐसे काम को देखते हुए ही पूरा देश कह रहा है, पश्चिम बंगाल कह रहा है, हर माता, बहन कह रही है - अबकी बार लोकसभा चुनाव में NDA सरकार को 400 सीट पार!'

मेरे देश की बहनें...यही तो हैं मोदी का परिवार :

परिवारवाद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र सरकार में NDA की वापसी पक्की देखकर, INDI alliance के सारे नेता बौखला गए हैं। इस इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का खुद का परिवार ही नहीं हैं, इसलिए मैं परिवारवाद के खिलाफ बात करता हूं। मेरे देश की बहनें...यही तो मोदी का परिवार हैं। मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण इसी परिवार के लिए समर्पित है। जब मोदी को कोई कष्ट होता है - तो यही माताएं-बहनें-बेटियां कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं।'

140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार :

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं बहुत छोटी आयु में घर छोड़कर, एक झोला लेकर चल पड़ा था। देश के कोने-कोने में भटक रहा था, कुछ खोज रहा था। मेरी जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था लेकिन देशवासियों को जानकर गर्व होगा कि मेरा देश, मेरे देश की माताएं बहनें और मेरे देश का हर परिवार कैसा है! जेब में एक पैसा नहीं होता था और न ही मैं भाषा जानता था, लेकिन कोई न कोई परिवार, कोई न कोई बहन मुझसे पूछ लेते थे कि भाई कुछ खाना खाएं हो या नहीं। आज मैं देशवासियों को बता रहा हूं कि वर्षों तक मैं बिना एक पैसे के कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा। इसीलिए मैं कहता हूं कि ये 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है।'

संदेशखाली में जो हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा :

ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है लेकिन पहले हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है। इसी धरती पर TMC के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा लेकिन यहां की TMC सरकार को, आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। बंगाल की ये भूमि नारीशक्ति की बहुत बड़ी प्रेरणा केंद्र रही है, यहां से नारीशक्ति ने देश को दिशा दी है।'

इस धरती ने अनेक शक्ति स्वरूपा इस देश को दी है। गरीब, दलित, आदिवासी परिवारों की बहन-बेटियों के साथ TMC के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं लेकिन TMC सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बांग्ला बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है। इस व्यवहार से बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। नारीशक्ति के आक्रोश का ये ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT