Yusuf Pathan बहरामपुर से उम्मीदवार घोषित Raj Express
पश्चिम बंगाल

Yusuf Pathan को बहरामपुर से उम्मीदवार घोषित करने पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ममता बनर्जी भरोसे लायक नहीं

Adhir Ranjan Chaudhary On Declaring Yusuf Pathan as candidate From Baharampur : अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "अगर TMC यूसुफ पठान को सम्मान देना चाहती थी, तो उन्हें राज्यसभा भेजना चाहिए था

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • बहरामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं अधीर रंजन चौधरी।

  • टीएमसी ने 42 लोकसभा सीट पर प्रत्याशी किये घोषित।

Adhir Ranjan Chaudhary On Declaring Yusuf Pathan as candidate From Baharampur : पश्चिम बंगाल। टीएमसी द्वारा पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किये जाने पर कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, 'ममता बनर्जी ने आज साबित कर दिया कि, भारत की किसी भी राजनीतिक पार्टी को उनके जैसे नेता पर भरोसा नहीं करना चाहिए।' दरअसल, रविवार को टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किये हैं। बहरामपुर से TMC ने यूसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से वर्तमान में अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं।

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किये जाने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "अगर टीएमसी यूसुफ पठान को सम्मान देना चाहती थी, तो उन्हें राज्यसभा भेजना चाहिए था...अगर ममता बनर्जी के इरादे अच्छे थे तो उन्होंने गठबंधन (INDIA गठबंधन) से गुजरात में उनके (यूसुफ़ पठान) लिए एक सीट मांगनी चाहिए थी लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में, उन्हें आम आदमी का ध्रुवीकरण करने और भाजपा की मदद करने के लिए एक उम्मीदवार के रूप में चुना गया है, ताकि कांग्रेस हराया जा सके।"

अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, 'ममता बनर्जी ने आज साबित कर दिया कि, भारत की किसी भी राजनीतिक पार्टी को उनके जैसे नेता पर भरोसा नहीं करना चाहिए...ममता बनर्जी को डर है कि, अगर वो इंडिया गठबंधन में बनी रही तो भारतीय जनता पार्टी उनसे नाखुश हो जाएगी। उन्होंने खुद को इंडिया गठबंधन से अलग करके बीजेपी को संदेश दिया है कि, मुझसे नाखुश मत होइए, मैं बीजेपी के खिलाफ नहीं लड़ रही।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT