चुनाव आयोग ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव पर दिया जोर Social Media
पश्चिम बंगाल

चुनाव आयोग ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव पर दिया जोर

चुनाव आयोग ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव निष्पक्ष पर जोर देते हुए कहा है कि राज्य में चुनावों से पहले या उस दौरान किसी भी तरह की हिंसा अथवा अशांति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने पर जोर देते हुए कहा है कि राज्य में चुनावों से पहले या उस दौरान किसी भी तरह की हिंसा अथवा अशांति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में पूर्ण बेंच ने कहा कि मतदान के दौरान सभी कोरोना मानकों और संवैधानिक दायित्व का पालन किया जाएगा। आयोग ने इस बात को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, मॉस्क पहनें और मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।

उन्होंने जिला प्रशासन से पीपीई किटों की खरीद, मशीनरी और थर्मल स्कैनरों के इंतजाम के लिए भी कहा है ताकि मतदान केन्द्रों पर लोगों की समुचित जांच की जा सके। गौरतलब है कि राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं और पहला चरण 27 मार्च तथा आठवां और अंतिम चरण 27 अप्रैल को होगा। चुनाव परिणाम दो मई को घोषित किए जायेंगे।

श्री अरोड़ा की अगुवाई में चुनाव आयोग के अधिकारी मुख्य सचिव अलाप्पान बंदोपाध्याय और पुलिस महानिदेशक नीरज नारायणन से भी मुलाकात की और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती के निर्देश भी दिए। उन्होंने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक भी की। आयोग ने राज्य में चार चुनाव पर्यवेक्षकों की कल तैनाती की थी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT