पश्चिम बंगाल में ED Raid Raj Express
पश्चिम बंगाल

ED Raid : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी

ED Raid In West Bengal : ED द्वारा दो मंत्री जिनमें तापस रॉय और सुजीत बोस से पूछताछ भी की जा रही है।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भ्रष्टाचार पर एक्शन जारी।

  • नगर निगम नौकरी घोटाला मामले में की जा रही जाँच।

  • दोनों नेताओं के आवास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात।

कोलकता। पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भ्रष्टाचार पर एक्शन जारी है। नगर निगम नौकरी घोटाला मामले में ED ने शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। ED द्वारा दो मंत्री जिनमें तापस रॉय और सुजीत बोस से पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले में दस्तावेजों की तलाशी भी की जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय की दो टीम शुक्रवार सुबह टीएमसी नेताओं के ठिकानों पर पहुँची और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार दोनों मंत्रियों के अलावा दमदम उत्त्तर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और टीएमसी नेता सुबोध चक्रवर्ती के ठिकानों पर भी जांच चल रही है। इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय ने 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल में संदेशखली में छापेमारी की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT