हाइलाइट्स-
कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में कई स्थानों पर ED की छापेमारी।
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई।
ED Raids: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय की ये कार्रवाई पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में हो रही है। ईडी की रेड उत्तर 24 परगना जिले के दम दम में चल रही थी। बता दें, इससे पहले ईडी ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और शिक्षा विभाग से जुड़े कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी 5 अधिकारियों की टीम पारा शिक्षकों के घर पर छापेमारी कर रही है। बता दें, इसी घोटाले में इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय समेत शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, ईडी की पांच सदस्यीय टीम कोलकाता से सटे न्यू टाउन के पथरघाटा मजार शरीफ इलाके में एक पूर्व पैरा-शिक्षक के आवास पर तलाशी ले रही थी, जो कथित तौर पर गिरफ्तार पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी सहयोगी था।
बता दें कि, इससे पहले ईडी की टीम बीते साल दिसंबर महीने में कोलकाता के 9 जगहों पर छापेमारी की थी। ईडी के अधिकारियों ने इस दौरान शहर के व्यस्त इलाके बड़ाबजार, काकुरगाछी और ईएम बाइपास में विभिन्न संदिग्ध लोगों के दफ्तर और आवास पर छापेमारी की थी। ईडी स्कूल सेवा आयोग की तरफ से की गई शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।