ECI Directs to Deploy 100 CAPF Companies In West Bengal Raj Express
पश्चिम बंगाल

ECI ने लोकसभा चुनाव के पहले दिया पश्चिम बंगाल में CAPF की 100 कंपनियां तैनात करने का निर्देश

100 CAPF Companies To Deploy In West Bengal : अधिकारियों को 15 अप्रैल या उससे पहले पश्चिम बंगाल में CAPF की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती पूरी करने का निर्देश है।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • चुनावों में हुई हिंसा के बाद भारत निर्वाचन आयोग सख्त।

  • पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होगा मतदान।

100 CAPF Companies To Deploy In West Bengal : दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के लिए गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों (CAPF) की 100 और कंपनियां तैनात करने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बलों की 45 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों को 15 अप्रैल या उससे पहले पश्चिम बंगाल में CAPF की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

विधानसभा और पंचायत चुनावों में हुई हिंसा के बाद भारत निर्वाचन आयोग सख्त है। सुरक्षा के लिहाज से लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व केंद्रीय सुरक्षा बल की 27 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई थी। पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीट पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। 2021 में हुए विधासभा चुनाव के दौरान यहां हिंसा की घटनाएं सामने आई थी। पश्चिम बंगाल में पहले से ही सीएपीएफ की 150 कंपनियां तैनात की गई थीं।

पश्चिम बंगाल में में एक जून तक सात चरणों में मतदान होंगे और मतगणना चार जून को होगी :

  • पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान होगा।

  • दूसरे चरण में दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट।

  • तीसरे चरण में मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद।

  • चौथे चरण में बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम।

  • पांचवें चरण में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाद।

  • छठवें चरण में तामलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर।

  • सातवें चरण में दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर में मतदान होंगे।

सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग ने 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान हुए खून-खराबे और पंचायत चुनावों में हुई हिंसा के बाद अर्धसैनिक बलों की 920 कंपनियों को तैनात करने का अनुरोध किया था, जो इस तरह के सशस्त्र बलों की सबसे बड़ी संख्या है। केंद्र ने पहले ही राज्य में सीएपीएफ की 150 कंपनियां तैनात कर दी हैं। एक कंपनी में लगभग 120 सैनिक होते हैं। अब CAPF की 100 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT