हाइलाइट्स :
केरल में पहले से ही देश विरोधी शक्तियां सक्रिय हैं: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष
केरल में लोगों की जान खतरे में है, इसकी केंद्रीय ब्यूरो द्वारा जांच होनी चाहिए
पूरे देश में मोदी सरकार ने आतंकवाद बंद कर दिया है: दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल, भारत। केरल के एर्नाकुलम में कलामासेरी के एक कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक हुए 3 विस्फोट के बाद इस घटना पर राजनीति प्रतिक्रिया आ रही है। इस दौरान केरल कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष का बयान आया है, जिसमें उन्होंने केरल में पहले सेदेश विरोधी शक्तियां सक्रिय हैं और अभी जो कांग्रेस सरकार है उन्होंने इसे बढ़ाया है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "केरल में पहले से ही देश विरोधी शक्तियां सक्रिय हैं और अभी जो कांग्रेस सरकार है उन्होंने इसे बढ़ाया है। उन्होंने PFI जैसी संस्था को पनाह दी जो वहां सबसे ज्यादा सक्रिय था। आज वहां के सामान्य लोगों की जान खतरे में है, इसकी केंद्रीय ब्यूरो द्वारा जांच होनी चाहिए और इसका समाधान होना चाहिए।''
पूरे देश में मोदी सरकार ने आतंकवाद बंद कर दिया है। केवल INDIA गठबंधन के नेताओं के राज्यों में ही इस प्रकार की राष्ट्रविरोधी गतिविधियां हो रही हैं।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष
बता दें कि, आज केरल के कलामासेरी में स्थित कन्वेंशन सेंटर में सुबह करीब 9:30 बजे के करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, तभी 5 मिनट के अंदर लगातार 3 धमाके हुए, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु होने की खबर है। साथ ही घायलों की संख्या 35 बताई जा रही है, हालांकि, यह संख्या बढ़ भी सकती है। तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NIA और NSG को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा केरल के कलामासेरी में कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट के संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कल सुबह 10 बजे सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में सर्वदलीय बैठक होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।