हाइलाइट्स
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान से पहले मतदान केंद्र में CRPF जवान शव।
CRPF जवान के सिर में मिले गहरी चोट के निशान।
पीएम रिपोर्ट्स का पुलिस को इंतज़ार।
Dead Body of CRPF Jawan Found in Polling Booth : पश्चिम बंगाल। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण की वोटिंग (First Phase Voting) से पहले माथाभांगा के एक मतदान केंद्र के बाथरूम में एक CRPF जवान बेहोश अवस्था में मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। CRPF जवान को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने जवान के शव (CRPF Jawan Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना पर पुलिस ने बताया कि, जवान बाथरूम में गिर गया था जिसकी वजह से उसके सिर में चोट लगी है।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में गुरूवार- शुक्रवार की दरमियानी रात एक मतदान केंद्र में एक CRPF जवान की लाश मिली है। जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद CRPF जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने CRPF जवान को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल पीएम की रिपोस्ट अभी नहीं आई है लेकिन पुलिस ने जवान के सिर में चोट लगाने की बात कही है।
पुलिस ने मतदान केंद्र में जवान के शव मिलने पर कहा कि, CRPF जवान माथाभांगा में एक मतदान केंद्र में मृत पाया गया है। उसका पीएम कराया गया है लेकिन रिपोर्ट्स अभी नहीं आई है। डॉक्टर्स ने बताया कि, CRPF जवान के सिर में चोट के निशान पाए गए है जिसकी वजह से उसके बाथरूम में गिरने की सम्भावना हो सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।