हाइलाइट्स-
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका।
कांग्रेस के नेता कौस्तव बागची ने पार्टी से दिया इस्तीफा।
दीदी के विरोध में कौस्तव बागची ने मुंडवाया था अपना सिर।
Koustav Bagchi Resign: इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी एक्स के माध्यम से दी है।
बता दें कि, कौस्तव बागची ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को तीन पन्नों का भेजा है। कौस्तव ने इस्तीफे की पत्र की प्रतियां पार्टी अध्यक्ष के अलावा बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय पर्यवेक्षक को भी भेजीं। हालांकि, कौस्तव बागची का अगला कदम क्या होगा, अब तक उन्होंने खुलासा नहीं किया है। कहा जा रहा है कि, जल्द ही वे किसी पार्टी से जुड़ेंगे, जिसका खुलासा वे खुद करेंगे।
कौस्तव बागची ने कही यह बात:
कौस्तव बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना इस्तीफा शेयर करते हुए, पार्टी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिलने पर इस्तीफा दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा कि, ''मेरा मानना है कि हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा टीएमसी के साथ गठबंधन बनाने का आग्रह केवल कुछ संकीर्ण हितों और/या कुछ नेताओं और उनके सहयोगियों के लाभ के लिए कांग्रेस पार्टी के उन वफादार सैनिकों का घोर अपमान है। ..बिना किसी हिचकिचाहट के, मैं दृढ़ता से कह सकता हूं कि वर्तमान परिदृश्य में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपना राजनीतिक चरित्र खो दिया है।''
बागची ने एक बयान में कहा कि, शायद अब लोग मुझे पार्टी विरोधी कहेंगे, लेकिन मैं एक बात बार-बार कह रहा हूं कि, मैं कांग्रेस के भ्रष्ट टीएमसी से हाथ मिलाने के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पश्चिम बंगाल इकाई को कोई महत्व नहीं देता। इसलिए मैं अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करना चाहता और पार्टी में रहना नहीं चाहता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।