हाइलाइट्स :
वन नेशन, वन इलेक्शन पर CM ममता बनर्जी ने रुख किया साफ
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी को CM ममता बनर्जी ने पत्र लिखा
CM ममता बनर्जी ने कहा, एक देश, एक चुनाव सही नहीं है
One Nation, One Election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी का आज गुरुवार (11 जनवरी) को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। इसके अलावा उन्होंने इस मसले के सिलसिले में देश के पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी को पत्र भी लिखा है। वन नेशन, वन इलेक्शन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना रुख साफ किया और कही ये बात...
एक देश, एक चुनाव सही नहीं है :
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि, ''एक देश, एक चुनाव सही नहीं है, ये भारत के संवैधानिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ होगा।''
हम एक साथ चुनाव कराए जाने से सहमत नहीं :
साथ ही पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अगुवाई वाली कमेटी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह कहा है कि, ''हम एक साथ चुनाव कराए जाने से सहमत नहीं हैं। साल 1952 में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए, ये आगे कई सालों तक जारी रहे, लेकिन बाद में ये कायम नहीं रह सका।''
शासन की वेस्टमिंस्टर प्रणाली में संघ और राज्य चुनाव एक साथ ना होना एक बुनियादी विशेषता है। इसे बदला नहीं जाना चाहिए, संक्षेप में कहें तो एक साथ चुनाव नहीं होना भारतीय संवैधानिक व्यवस्था की मूल संरचना का हिस्सा है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।