हाइलाइट्स :
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान
CM बनर्जी का कहना, मुर्शिदाबाद सीमावर्ती इलाका है, BSF काफी अत्याचार कर रही है
पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में आज बुधवार को BJP के दलाल NRC से बचने के लिए वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने की प्रवासियों से अपील की है। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा, "एक बोर्ड का गठन किया है जिसमें जो लोग (प्रवासी) बंगाल से बाहर काम करते है, उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ होती है तो बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं, उन्हें बाहर (शहर व दूसरे देश) से लाना है तो वह भी मैं करूंगी लेकिन एक आग्रह है, जो प्रवासी हैं उनका नाम वोटर लिस्ट में जरूर दाख़िल करें, अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा और भाजपा के दलाल सीपीएम, वे NRC करके सबको निकाल देंगे।"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मुर्शिदाबाद सीमावर्ती इलाका है, BSF काफी अत्याचार कर रही है। लोगों की गोली मारकर हत्या कर रही है। यहां पर BSF एक नया तरीका अपना रही है, लोगों से कह रही है कि यहां उनसे (BSF) एक कार्ड लेना होगा, अब यह कौनसा कार्ड है और कितने कार्ड रखे जाएंगे? लोगों के पास आधार, पैन, कन्याश्री, रुपश्री सहित अन्य कार्ड है। असल में तो इनका (BSF) इरादा कार्ड में हेराफेरी करके नाम हटाकर लोगों को यहां निकालने और डिटेंशन कैंप में भेजने का है।''
मैं DM, SDO को अनुमति देती हूं कि कार्ड को लेकर अगर कोई आंतरिक सीमा पर परमिशन मांगी जाती है तो DM, BDO और SDO इसकी अनुमति देंगे। राज्य की कानून-व्यवस्था राज्य सरकार के हाथ में है, BSF का काम सीमावर्ती इलाके को संभालना है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।