CM ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर दिया बड़ा बयान Social Media
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर दिया बड़ा बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हम बुधवार को मंत्रिमंडल में बदलाव करेंगे। 4 से 5 नए चेहरे मंत्री बनेंगे। साथ ही पश्चिम बंगाल में 7 नए जिलों का ऐलान किया।

Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी सरकार द्वारा आज सोमवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई। ऐसे में ममता मंत्रिमंडल मे आए इस बड़े बदलाव को लेकर सियासी सरगमी बढ़ गई है। इस बीच CM ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया।

4 से 5 नए चेहरे बनेंगे मंत्री :

ममता मंत्रिमंडल मे बड़े बदलाव को लेकर हो रही चर्चा के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''हम बुधवार को मंत्रिमंडल में बदलाव करेंगे। 4 से 5 नए चेहरे मंत्री बनेंगे।'' CM ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा- पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया मंत्रालय बनाने की योजना नहीं है। सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे अभी हमारे साथ नहीं है। पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना होगा। मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है। हम बुधवार को फेरबदल करेंगे जिसमें 4-5 नए चेहरे होंगे।

पश्चिम बंगाल में 7 नए जिलों का ऐलान :

इस दौरान CM ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 7 नए जिलों का ऐलान करते हुए कहा है कि, ''पहले बंगाल में 23 जिले थे, अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। 7 नए जिलों में शामिल हैं- सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर तथा एक और जिले का नाम बशीरहाट में रखा जाएगा। 4 से 5 मंत्रियों को संगठन में भेजा जाएगा।''

बता दें कि, इससे पहले CM ममता बनर्जी ने राज्य को बांटने की कोशिश कर रही ताकतों के खिलाफ लोगों को आग्राह करते हुए उन नेताओं और राजनीतिक ताकतों के खिलाफ बोलते हुए उनकी आलोचना की थी, जो अलग गोरखालैंड राज्य के पक्ष में हैं। CM ममता बनर्जी ने कहा था कि, "मैं अतीत में जो हुआ उसका उल्लेख नहीं करना चाहती, लेकिन आज मैं आप सभी से एक वादा चाहती हूं। कृपया किसी भी नेता को फिर से पहाड़ियों में तनाव पैदा करने की अनुमति न दें। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई अवसरवादी नेता फिर से पहाड़ियों में आग न लगा सके।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT