बंगाल के हुगली में मतदान के बीच हिंसा व झड़प- BJP कैंडिडेट की कार पर हमला Priyanka Sahu -RE
पश्चिम बंगाल

बंगाल के हुगली में मतदान के बीच हिंसा व झड़प- BJP कैंडिडेट की कार पर हमला

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। इस बीच यहां कई जगहों से हमले हुए जाने की वारदात सामने आई है। कार के शीशे तोड़ दिए गए हैं और अब हमले का आरोप TMC समर्थकों पर लग रहा...

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल राज्य में विधानसभा चुनाव के तीसरेे चरण के बाद अब आज 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच यहां कई जगहों पर हमले, हिंसा और झड़प की वारदात हुए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला :

दरअसल, पश्चिम बंगाल के हुगली में आज स्थानीय लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने लॉकेट चटर्जी गो बैक के नारे लगाए हैं। तो वहीं, बूथ नंबर-66 में खुद पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की प्रतिक्रिया भी आई है, इस दौरान उन्‍होंने कहा- गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की। मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है।

मीडिया की गाड़ियों पर भी हुआ हमला :

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हुगली में ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को कवर कर रहे मीडिया की गाड़ियों पर भी हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि, स्थानीय लोगों ने हमला किया। हमले की घटनाओं के बाद अब इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थकों पर लग रहे हैं।

लॉकेट चटर्जी को दिखाएं काले झंडे :

मिली जानकारी के अनुसार, BJP प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी को TMC के वर्कर्स ने काले झंडे दिखाएं। इस दौरान जब सुरक्षाबलों ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए।

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या :

तो वहीं, पश्चिम बंगाल के हुगली से पहले आज कूचबिहार से भी ये खबर सामने आई है कि, यहां वोटिंग के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की गई है। सीतलकुची में आनंद बर्मन नाम के बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है। हत्‍या की ये वारदात कूचबिहार के पठानजूली क्षेत्र के बूथ नंबर 5/265 पर हुई, यहां भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT