Rameswaram Cafe Blast : मास्टर माइंड को West Bengal में छुपाने का आरोप Raj Express
पश्चिम बंगाल

BJP ने Rameswaram Cafe Blast के मास्टर माइंड को West Bengal में छुपाने का लगाया आरोप

Rameshwaram Cafe Blast Accused Arrested : रामेश्वर कैफे में हुए ब्लास्ट के मुख्य आरोपी कोलकाता से पकड़ें जाने पर BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ममता सरकार से सवाल पूछे है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • शहजाद पूनावाला ने सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना।

  • कहा- TMC का मतलब 'टेरर माफिया और करप्शन बचाओ' ।

Rameshwaram Cafe Blast Accused Arrested : पश्चिम बंगाल। रामेश्वर कैफे में हुए ब्लास्ट के मुख्य आरोपी कोलकाता से पकड़ें गए है। इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने ममता सरकार (Mamata government) पर निशाना साधा है। उन्होंने ममता सरकार पर आरोपियों को पनाह देने और संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, अब टीएमसी का मतलब 'टेरर माफिया और करप्शन बचाओ' हो गया है। 2 प्रमुख संदिग्धों की गिरफ्तारी रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए। उन्होंने आगे कहा कि, पश्चिम बंगाल आतंकवादी, जिहाद मानसिकता वाले लोगों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन गया है।

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि, आरोपियों को पश्चिमबंगाल में इसलिए सुरक्षित महसूस होता है क्योंकि वे जानते हैं कि यहां राज्य सरकार एनआईए जांच के दौरान धरने पर बैठती है...क्या इसलिए कि, जब NIA की टीम ब्लास्ट की जांच करने जाती है तो उन पर संदेशखाली 2. 0 जैसा हमला हो जाता है। इस पूरे भारतीय गठबंधन को जवाब देने की जरूरत है कि वे हमेशा आतंकवादियों और चरमपंथियों के साथ हाथ क्यों मिलाते हैं।

दरअसल, शुक्रवार को बेंगलुरु के Rameswaram Cafe में ब्लास्ट करने वाले दो आरोपियों को NIA के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता सहजाद पूनावाला ने ममता सरकार पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। पूनावाला ने संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शेख शाहजहाँ और रामेश्वरम कैफे के दौरान हुए NIA की टीम पर हमले का उदहारण देकर ममता सरकार पर एक के बाद एक सवाल दागे है।

यह खबर पूरी पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT