पशु तस्करी केस में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार Social Media
पश्चिम बंगाल

CBI की बड़ी कार्रवाई: पशु तस्करी केस में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार

पशु तस्करी केस मामले में सीबीआई (CBI) ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) को गिरफ्तार कर लिया।

Sudha Choubey

कोलकाता, भारत। पश्चिम बंगाल के पशु तस्करी केस मामले में सीबीआई ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई श्री मंडल को इस संबंध में 10वें समन पर भी सीबीआई के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के साथ मिलकर श्री मंडल को बीरभूम के इलुम बाजार स्थित निचुपट्टी घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद सीबीआई अधिकारी चिकित्सकीय जांच के लिए उन्हें एक कार में बैठाकर अस्पताल ले गए।

सूत्रों ने बताया कि, सीबीआई मंडल को बीरभूम से बाहर लेकर गयी है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, सीबीआई उन्हें दुर्गापुर, आनसोल या कोलकाता लेकर गयी है।

सीबीआई ने लगाया ये आरोप:

सीबीआई ने मंडल पर पशु तस्करी मामले में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सीबीआई ने अनुच्छेद 41-ए के तहत मंडल को नोटिस भेजा था। सूत्रों ने बताया कि, सीबीआई अधिकारी कल रात मंडल के घर पहुंचे और आज सुबह करीब एक घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई ने इस मामले में बीरभूम टीएमसी के जिला प्रमुख अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, टीएमसी नेता का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम मंडल के बीरभूम के बोलपुर स्थित अनुब्रत मंडल के आवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, मंडल को आज आसनसोल अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

सीबीआई के मुताबिक, साल 2015 से 2017 के दौरान बीएसएफ ने 20,000 पशुओं के सिर बरामद किए थे। इन पशुओं की सीमा पार तस्करी की जा रही थी। सीबीआई ने हाल ही में इसी केस में कई जगहों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने मंडल के बॉडीगार्ड सैगल हुसैन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT