एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग Social Media
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के जादूडांगा इलाके में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग- मची अफरातफरी

पश्चिम बंगाल। आसनसोल के जमुरिया के जादूडांगा इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने मौके पर मौजूद है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • जादूडांगा इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई

  • यहां आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी

  • मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियां-आग बुझाने का काम जारी

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के आसनसोल के जमुरिया के जादूडांगा इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है यहां एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग:

मिली जानकारी के मुताबिक, जामुड़िया के जादूडांगा में एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया जा रहा है।

अचानक उठने लगी आग की ऊंची लपटें:

बताया जाता है कि फैक्ट्री में पेट्रो उत्पाद की पीपी फोम ज्वलनशील उत्पाद का उत्पादन होता था। शिल्पांचल में ड्रीम पॉलीपैक नाम की इस फैक्ट्री के गोदाम में सुबह आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें आसमान की ओर उठ रही। इस दौरान आग से निकल रहे धुंए का गुबार आसमान में छाया हुआ है।

पश्चिम बंगाल में आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। बीते दिनों ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा में घुसुड़ी इलाके में प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, इलाके में स्थित फैक्ट्री में आग लगने के निकलने वाले धुएं एवं लपटों को देख लोगों ने इस घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT