Weather Update: तेजी से बरपा ठंड का कहर  Raj Express
भारत

Weather Update: तेजी से बरपा ठंड का कहर, दिल्ली, UP इन राज्यों में कोल्ड-डे का रेड अलर्ट

Weather Update: कई राज्‍यों में जमकर शीत लहर एवं घना कोहरा छाया हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्‍ली, यूपी समेत इन राज्यों में कोल्ड-डे का रेड अलर्ट जारी किया।

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • देशभर में ठंड का प्रकोप तेज

  • दिल्‍ली, यूपी समेत इन राज्यों में कोल्ड-डे का रेड अलर्ट जारी

  • अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत मेंबहुत घने कोहरे की संभावना

Weather Update: देशभर में ठंड का तेजी से कहर बरपा हुआ है, इस दौरान कई राज्‍यों में जमकर शीत लहर एवं घना कोहरा छाया हुआ है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली, यूपी समेत इन राज्यों में कोल्ड-डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि, 21 से 24 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में गंभीर शीत लहर चलने की अशंका है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी अगले 3 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेंगी। पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है।

दिल्ली NCR आज घने कोहरे की चादर लपेटा हुआ यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों में ठंड और कोहरे का डबल अटैक लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। अब आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट के बीच दिल्ली में शीत लहर और कोहरे की एक पतली परत छाई रही।

  • पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर एवं हरियाणा के अधिकांश हिस्सों और पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बहुत ही घना कोहरा छाया हुआ है। 

  • पूर्वानुमान में अगले चार दिनों तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में देर रात और सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की भविष्यवाणी की गई है।

  • अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 23 जनवरी तक उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह कोहरा छाए रहने की संभावना है।

  • अगले तीन दिनों में पूर्वी भारत के कई हिस्सों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज एवं अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। 21-22 जनवरी को शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

  • 21 जनवरी तक पश्चिमी राजस्थान और 20-21 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में शीत लहर की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT