दिल्ली, UP समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का अटैक  Raj Express
भारत

Weather Update: दिल्ली, पंजाब, यूपी सहित कई राज्यों में कोहरे और ठंड के बीच बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी कर अगले 4 से 5 दिनों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी एवं पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और राजस्थान में भी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है।

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का डबल अटैक जारी

  • मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी कर बताया मौसम का हाल

  • कोहरे और ठंड के बीच बारिश की संभावना

Weather Update Today : उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का डबल अटैक जारी है। इस बीच आज बुधवार को मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी कर राज्‍यों में मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी दी है। इस दौरान दिल्ली, पंजाब, यूपी सहित कई राज्यों में कोहरे और ठंड के बीच बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और राजस्थान में भी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश 10 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके अलावा बीते दिन मंगलवार रात 11 बजे बहुत खराब श्रेणी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 357 दर्ज किया गया है।

  • मौसम विभाग का कहना है कि, आज यानी बुधवार (31 जनवरी) को घने कोहरे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

  • तो वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अनुसार है, इस दौरान दोनों राज्यों में आज 31 जनवरी और कल 1 फरवरी को भारी बर्फबारी की संभावना है। साथ ही बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया।

  • पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान में भी गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यही स्थिति सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी देखने को मिलेगी।

  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश का क्रम जारी रह सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT