विधानसभा चुनाव 2021: देश के पांच राज्यों 'असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल' में आज (6 अप्रैल) चुनाव हो रहे है। इस दौरान असम और बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग हाे रही है।
सुबह 10 बजे तक पांचों राज्यों का मतदान प्रतिशत :
पांचों राज्यों में अभी तक कुुल मतदान का प्रतिशत कितना हो चुका है, इस बारे में चुनाव आयोग द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक इन पांचों राज्यों का मतदान प्रतिशत यह है-
असम- 12.83%
केरल- 15.33%
पुडुचेरी- 15.63%
तमिलनाडु- 7.36%
पश्चिम बंगाल-14.62%
PM मोदी ने की ये अपील :
तो वहीं, चुनावी राज्यों के मतदान को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।
अभी तक इन नेताओं ने किया मतदान :
असम राज्य में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं।
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने पेरियाकुलम के एक मतदान केंद्र में मतदान किया।
तमिलनाडु में राज्य के मंत्री सेल्लूर राजू ने मदुरै में मतदान किया।
केरल में बीजेपी अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने कोझिकोड में विधानसभा चुनाव में मतदान किया एवं कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने हरिपद के बूथ नंबर 51A में मतदान किया।
पुडुचेरी में एनआर कांग्रेस चीफ एन रंगास्वामी ने थिलसपेट के एक मतदान केंद्र में मतदान किया।
तमिलनाडु में डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन अपनी पत्नी दुर्गा स्टालिन और बेटे उदयनिधि स्टालिन के साथ मतदान करने के लिए चेन्नई के एसआईटी कॉलेज पहुंचे और यहां एम.के. स्टालिन ने चेन्नई के एसआईटी कॉलेज में मतदान किया।
तमिलनाडु में मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन ने चेन्नई में मतदान किया।
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने पुडुचेरी में मतदान किया।
ये चुनाव सांप्रदायिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच है। पुडुचेरी के लोग केंद्र सरकार और बीजेपी द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग से परिचित हैं, इस चुनाव में भी बीजेपी जीतने के लिए मनी पावर का इस्तेमाल कर रही है। मुझे विश्वास है कि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की जीत होगी।वी.नारायणसामी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।