गुजरात विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी Social Media
भारत

गुजरात विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी, जानें अब तक के रुझानों में कौन सबसे आगे

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी हो जाएंगे और फाइनल हो जाएगा कि, आखिर गुजरात राज्य में किसकी पार्टी का राज होगा, जानें अब तक के रुझानों में कौन सबसे आगे...

Priyanka Sahu

Gujarat Election Result 2022 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आने के बाद अब आज 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, जिसके लिए आज सुबह से मतगणना शुरू हो गई है और आज पता चल जाएगा कि, गुजरात की सत्ता पर कौन सी पार्टी राज करेगी।

अभी तक के रुझानों पर एक नजर :

गुजरात विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों पर अगर नजर डाली जाए, तो अभी तक भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है। गुजरात में 182 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। इस दौरान अभी तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा 143 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 25 सीटों पर आगे चल रही है। तो वहीं, AAP 10 सीटों पर आगे चल रही है एवं अन्य चार सीट पर आगे हैं।

तो वहीं, अहमदाबाद से राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं। इसके अलावा गुजरात के वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल बढ़त बनाए हुए है। इस बीच उनका बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है।

प्रदेश में काम के आधार पर सरकार बन रही है। प्रदेश में शासन बेहतर ढंग से चल रहा है। पिछले 20 सालों में यहां कोई दंगा या आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। गुजरात की जनता जानती है कि, बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है, वे कमल का बटन दबाते है क्योंकि बीजेपी के तहत उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा, इसने सुशासन किया और इस भरोसे को मजबूत किया।
बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल

इसके अलावा गुजरात के मंत्री और सूरत पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार पूर्णेश मोदी का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, "बीजेपी तोड़ेगी रिकॉर्ड इसे अधिकतम सीटें और सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत मिलेगा। हमारे सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से भारी अंतर से आगे होंगे, भाजपा की भारी जीत होगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT