विश्व-भारती ने बड़ा फैसला लेते हुए किया 10वीं-12वीं की परीक्षा लेने का ऐलान  Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

विश्व-भारती ने बड़ा फैसला लेते हुए किया 10वीं-12वीं की परीक्षा लेने का ऐलान

CBSE और राज्य सरकारें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने जैसे फैसले लेने को मजबूर हैं, लेकिन इन सब का फैसला आने के बाद विश्व-भारती ने बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा लेने का ऐलान किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

Visva-Bharati 10th - 12th Exam 2021 : आज कई देशों के साथ ही भारत भी कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। मामलों में कुछ गिरावट के बाद भी देश में हालात दिन प्रति दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इसी के चलते देश की सरकार CBSE और राज्य सरकारें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने जैसे फैसले लेने को मजबूर हैं, लेकिन इन सब का फैसला आने के बाद विश्व-भारती ने बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा लेने का ऐलान किया है।

विश्व-भारती कराएगा परीक्षा :

दरअसल, देश के कोरोना से बने हालातों के बीच पिछले साल से लेकर अब तक कोरोना के चलते ही बहुत से ऐसे जरूरी कामों को भी रोक दिया गया, जिनका रुकना पिछले कई सालों में किसी भी हाल में मुश्किल ही था। चाहे वो रेलवे सेवाएं हो, विद्यार्थियों की परीक्षा हो। इसी कड़ी में इस साल अब तक कई राज्यों और CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जा चुकी है, लेकिन विश्व भारती विश्वविद्यालय ने बड़ा ऐलान करते हुए अपने दो स्कूलों पाठ भवन और शिक्षा सत्र की प्री-डिग्री परीक्षा का आयोजन करने का ऐलान किया है।

कब से होंगी परीक्षा :

बताते चलें, विश्व-भारती के पाठ भवन और शिक्षा सत्र की परीक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के बराबर ही मानी जाती हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन 5 जुलाई 2021 से किया जाएगा। हालांकि, इन परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। बता दें कि विश्‍व भारती ने इस मामले में जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, 'कुलपति की अध्यक्षता में 8 जून को हुई बैठक में निदेशकों, प्राचार्यों, प्रॉक्टरों, छात्र कल्याण के डीन और परीक्षा या मूल्यांकन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि, पाठ भवन और शिक्षा सत्र के लिये एग्‍जाम 5 जुलाई से ऑनलाइन शुरू होंगे।'

विश्व-भारती का नोटिस :

विश्व-भारती द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि, 'वाइवा परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और उसके बाद स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा होगी।' इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने कहा कि, 'परीक्षा के कार्यक्रम और अन्य तौर-तरीकों को बाद में अधिसूचित किया जाएगा। विश्वभारती विश्वविद्यालय के तहत दो स्कूलों के माध्यम से विज्ञान और मानविकी में प्री-डिग्री (10 + 2) पाठ्यक्रम प्रदान करता है, हालांकि, अन्‍य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्‍या लाखों में होती है, इसके विपरीत दो विश्व-भारती स्कूलों में छात्रों की संख्या 200 से अधिक नहीं होगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT