राजस्‍थान के जोधपुर में हिंसा, जमकर हुई पत्‍थरबाजी Social Media
भारत

राजस्‍थान के जोधपुर में हिंसा, जमकर हुई पत्‍थरबाजी

राजस्थान के जोधपुर जालोरी गेट क्षेत्र में ईद की नमाज के बाद जमकर पत्थरबाजी की घटना हुई है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया है।

Priyanka Sahu

राजस्‍थान, भारत। कांग्रेस शासित राज्‍य राजस्थान में इन दिनों हिंसा की घटनाओं से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। दो समुदायों के बीच बवाल रूक ही नहीं रहा है। अब राजस्थान के जोधपुर जालोरी गेट क्षेत्र में ईद की नमाज के बाद शुराम जयंती के मौके पर लगे भगवा झंडे को हटाकर ईद का झंडा लगाने पर दो गुटों में विवाद हुआ और जमकर पत्थरबाजी की घटना हुई है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया है।

पुलिस पर भी हुआ पथराव :

बताया जा रहा है कि, जोधपुर जालोरी गेट क्षेत्र में भड़की हिंसा के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े तो एक समुदाय की ओर से पुलिस पर भी पथराव हुआ, जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हालांकि, पुलिस को लाठीचार्ज जोधपुर जालोरी गेट क्षेत्र में भीड़ द्वारा हंगामा के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। जोधपुर केे पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और हम लोग फ्लैग मार्च के लिए भी निकल रहे हैं। हम लोग क़ानून के तहत कार्रवाई करेंगे। कोई भी पुलिसकर्मी गंभीर तौर पर घायल नहीं हुए हैं। हम अपनी तरफ से कार्रवाई करेंगे। धारा 144 पहले से ही लागू है।''

ये एक सनकी साजिश है :

जोधपुर झड़प पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- ये एक सनकी साजिश है जिससे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है। जो लोग सरकार में हैं चाहे फिर वे राजस्थान में हों या कहीं और उनके लिए सेक्युलरिज्म सियासी वोटों का सौदा बन गया है। गुनहगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा :

राजस्थान में घटनाओं को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा- राजस्थान की सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा देती है जिस वजह से कुछ असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते हैं। करौली की घटना माफ करने लायक नहीं है। राष्ट्र पहले स्थान पर होना चाहिए और पार्टी दूसरे स्थान पर।

तो वहीं, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का भी प्रतिक्रिया आई है, इस दौरान उन्‍होंने कहा- जोधपुर में कल देर रात से जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे राजस्थान की, मारवाड़ की परम्परा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्यौहारों पर भी प्रेम भाईचारे से रहते आए हैं, मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT