भारत। देहरादून में तीन दिवसीय वसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज से देहरादून के राजभवन में हुई है। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए।मंच को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बयान में कृषि उत्पात के बारे में बताते हुए बड़ी बात कही है।
सीएम पुष्कर ने कही ये बात :
देहरादून के राजनजवान में आयोजित वसंतोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सीएम धामी ने मंच पर सम्बोधन दिया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा-
वसंतोत्सव का प्रचार प्रसार करेगी फूलों से सजी गाड़ी :
इसके अलावा पूरे देहरादून शहर में फूलों से सजी हुई गाड़ी वसंतोत्सव का प्रचार प्रसार करेगी। ये प्रचार देहरादून के दोइवाला से होते हुए सेलाकुई तक पूरे शहर में वसंतोत्सव के कार्यक्रम की जानकारी देगा।
राज्यपाल ने की ये अपील :
देहरादून वसंतोत्सव कार्यक्रम में तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रकार की 16 मुख्य प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा। राज्यपाल ने देहरादून के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी के लिए अपील करते हुए कहा है कि, ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर यहाँ पुष्प प्रदर्शनी, प्रतियोगिता और अन्य कार्यक्रमों का आंनद ले।
बैठक में दिए ये निर्देश :
बता दें, राजभवन सचिवालय में सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन ने 3 से 5 मार्च तक आयोजित हुए वसंतोत्सव-2023 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से आगंतुकों के बैग ले जाए जाने पर रोक लगाई थी। इसके अलावा पॉलिथीन को भी प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।