माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज-नए नियमों के साथ यात्रा शुरू Social Media
भारत

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज-नए नियमों के साथ यात्रा शुरू

माता वैष्णो देवी की यात्रा 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद पुन: शुरु हो रही है, इसके लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कई नियम बनाए हैं, जिसका श्रद्धालुओं विशेष ध्यान रखना होगा। जानें क्या-क्या हैं नियम?

Author : Priyanka Sahu

जम्मू-कश्मीर: देशभर में हर तरफ जानलेवा 'कोरोना वायरस' की दहशत का असर और वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सतर्कता देखते हुए कई जगहों की यात्रा पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी की इजाजत दी जा रही हैै। इसी कड़ी में अब पहाड़ों वाली प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी की यात्रा करनेे वाले भक्तों को दर्शन की अनुमति दे दी गई हैंं।

इस बार अलग होगी वैष्णो देवी की यात्रा :

कोरोना वायरस महामारी के कारण 18 मार्च से निलंबित माँ वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा करीब 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद 16 अगस्‍त से पुन: शुरु हो रही है, लेकिन कोरोना के चलते इस बार यह यात्रा अलग होगी। श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक, यात्रा में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कई नियम बनाए हैं और वैष्णो देवी यात्रा करने वाले भक्तों के लिए SOP भी जारी की है, जो इस प्रकार है-

  • वैष्णो देवी यात्रा करते वाले भक्तों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

  • इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखना होगा।

  • फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

  • इसी के साथ जगह-जगह थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

  • प्रदेश के बाहर से आने वाले भक्तों को टेस्ट करवाकर आना पड़ेगा और उनके टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ही आगे जाने की इजाजत दी जाएगी।

  • 60 साल के अधिक उम्र के व्यक्ति, बीमारियों से जूझ रहे व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम उम्र के बच्चों को धार्मिक स्थलों के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

  • पिट्ठुओं, पालकियों और खच्चरों को शुरुआत में मार्ग पर चलने पर अनुमति नहीं होगी।

  • सुविधा के लिए बैटरी चालित वाहनों, रोपवे और हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

  • कटरा से भवन जाने के लिए बाणगंगा, अर्धकुंवारी और सांझीछत के पारंपरिक मार्गों का इस्तेमाल किया जाएगा।

  • भवन से आने के लिए हिमकोटि मार्ग-ताराकोट मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा।

रोजाना 2 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति :

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने ये भी बताया कि, ''पहले हफ्ते में हर रोज अधिकतम दो हजार तीर्थयात्री जाएंगे। इनमें से 1,900 जम्मू-कश्मीर और बाकी 100 यात्री बाहर के होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही लोगों को यात्रा की इजाजत होगी।''

उल्लेखनीय है कि, जम्मू-कश्मीर राज्य प्रशासन ने पिछले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी थी। राज्य प्रशासन की हरी झंडी मिलने के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आज यानि 16 अगस्त से वैष्णो देवी यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT