वडोदरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Social Media
भारत

वडोदरा: पीएम मोदी ने किया 21,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने आज वडोदरा 21,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Author : Sudha Choubey

वडोदरा, भारत। गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पिछले 8 दिन में गुजरात का दूसरा दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी 17-18 जून के दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज उनकी मां का जन्मदिन भी है, वह 100वें साल में प्रवेश कर चुकी हैं।

पीएम ने किया 21,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात दौरे के दूसरे दिन वडोदरा पहुंचे। जहां उन्होंने गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 21,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

21वीं सदी के भारत के विकास के लिए महिलाओं का विकास जरूरी है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "21वीं सदी के भारत के तेज विकास के लिए महिलाओं का तेज विकास, उनका सशक्तिकरण उतना ही जरूरी है। आज भारत, महिलाओं की आवश्यकताओं, उनका आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहा है, निर्णय ले रहा है।"

पीएम मोदी ने यहां कहा कि, "वडोदरा मातृशक्ति के उत्सव के लिए एक उपयुक्त नगर है, क्योंकि यह मां की तरह संस्कार देने वाला शहर है, वडोदरा संस्कार की नगरी है। ये शहर हर प्रकार से यहां आने वालों को संभालता है, सुख-दुख में साथ देता है और आगे बढ़ने के अवसर देता है।"

8 साल में महिलाओं को बनाया सशक्त:

वडोदरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि, "हमारी डबल इंजन की सरकार ने पिछले 8 वर्षों में महिलाओं को सशक्त बनाया है। उनका सशक्तिकरण भारत के विकास के लिए अनिवार्य है। आज सेना से लेकर खदान तक महिला कल्याण को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई जा रही हैं।"

गुजरात ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो कुपोषण यहां एक बड़ी चुनौती थी: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि, "2 दशक पहले जब गुजरात ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो कुपोषण यहां एक बहुत बड़ी चुनौती थी। तब से हमने एक के बाद एक इस दिशा में काम करना शुरु किया, जिसके सार्थक परिणाम आज हमें देखने को मिल रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि, "गुजरात में महिलाओं को हर स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए, निर्णय लेने की जगहों पर अधिक अवसर देने के लिए हमने प्रयास किए हैं। महिलाओं की प्रबंध क्षमता को समझते हुए ही गांव से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स में बहनों को नेतृत्व की भूमिका दी गई है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT