हाइलाइट्स
सुरंग में फसे मजदूरों का आठवें दिन भी बचाव कार्य जारी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गटकरी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।
मजदूरों को बहार निकालने के लिए सभी प्रकार की विशेषज्ञ टीमें यहां काम कर रही।
Uttarkashi Tunnel Rescue Continues : उत्तराखंड। उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव कार्य के आठवें दिन तक सिल्क्यारा टनल के अंदर 41 मजदूर फंसे हुए हैं। पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल घटना स्थल पर मौजूद है, इसके साथ ही रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चल रहे राहत और बचाव कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए उत्तरकाशी सुरंग ढहने वाली जगह पर पहुंचे। वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बैठक के बाद सुरंग का निरीक्षण करेंगे।
उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, हम उपलब्ध सभी संभावनाओं पर काम कर रहे हैं. सभी प्रकार की विशेषज्ञ टीमें यहां काम कर रही हैं... पीएम मोदी की निगरानी में हम लगातार काम कर रहे हैं. सभी की जान बचा रहे हैं'' हमारी पहली प्राथमिकता है... इसके लिए राज्य सरकार सभी एजेंसियों को हर संभव मदद देने को तैयार है... मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें जल्द से जल्द बचाया जाए, क्योंकि हर गुजरते दिन के साथ उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है.. .आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आ रहे हैं तो मैं उनके साथ वहां जाऊंगा।
बता दें, 12 नवंबर को यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा से पोल गांव जाने वाली सुरंग में भारी भूस्खलन हुआ था। जिसके चलते मुहाने के पास सुरंग बंद होने से 41 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। घटना को 8 दिन का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका। जेसीबी से मलबा हटाने में असफलता मिलने पर 14 नवंबर को दिल्ली से अमेरिकी ऑगर मशीन मंगाई गई। दो दिन तक ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की गई, लेकिन 22 मीटर ड्रिलिंग के बाद काम बंद कर दिया गया है। वहीं बैकअप के तौर पर इंदौर से मंगवाई गई एक और ऑगर मशीन शुक्रवार देर रात जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची। शनिवार दोपहर तीन ट्रकों के जरिये इन मशीनों को सिलक्यारा साइट पर पहुंचाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।