हाइलाइट्स :
41 श्रमिकों को बाहर निकालने के प्रयास का रविवार को 15 वां दिन।
प्लाज़्मा मशीन ने सुबह से काम करना शुरू कर दिया।
भारतीय वायु सेना ने भी बचाव कार्य में किया सहयोग।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव दल लगातार प्रयास कर रहा है। 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के प्रयास का रविवार को 15 वां दिन है। रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक का सबसे बड़ा अपडेट यह है कि, ऑगर मशीन को काटने के लिए हैदराबाद से मंगाई गई प्लाज्मा मशीन टनल के पास पहुँच गई है। अब जल्द ही सुरंग में फंसी मशीन को निकाल लिया जाएगा। इस बचाव कार्य में भारतीय वायु सेना ने भी सहयोग किया है। भारतीय वायु सेना द्वारा देर शाम महत्वपूर्ण DRDO उपकरणों को देहरादून के लिए भेजा गया था।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह ने बताया कि, हैदराबाद से लाई गई प्लाज़्मा मशीन ने सुबह से काम करना शुरू कर दिया है। तेजी से कटाई चल रही है। 14 मीटर और कटना बाकी है। ऑगर मशीन को काटकर बाहर लाना है। ऐसा लगता है कि बचाव कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। उसके बाद मैनुअल ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को टनल में फंसे श्रमिक के परिवार से मिलने के पहुंचे थे। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि, जल्द ही बचाव कार्य सफल होगा।
प्लाज़्मा मशीनबचाव अभियान में लगे अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स ने बताया कि, हम कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन प्रत्येक विकल्प के साथ, हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि हम यह कैसे सुनिश्चित करें कि 41आदमी सुरक्षित घर आ जाएं और कोई नुकसान न हो। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।